देश में 50 लाख लोग कोयला खनन पर निर्भर, जी20 में 'उचित ऊर्जा बदलाव' पर देंगे जोर
भारत में 50 लाख लोग सीधे कोयला खनन पर निर्भर हैं और देश जी-20 बैठक में ‘उचित ऊर्जा बदलाव’ पर जोर देगा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुंबई: भारत में 50 लाख लोग सीधे कोयला खनन पर निर्भर हैं और देश जी-20 बैठक में ‘उचित ऊर्जा बदलाव’ पर जोर देगा। एक शीर्ष सरकारी अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही।
कोयला सचिव अमृत लाल मीणा ने यहां डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि भारत अपने लोगों की खुशहाली के लिए तेजी से वृद्धि करने का इच्छुक है और इसके लिए उसने न्यायपूर्ण जलवायु कार्यवाही का रास्ता चुना है।
यह भी पढ़ें |
जी20 समिट में विदेश मंत्रियों की बैठक में इस मामले पर नहीं बन सकी सहमति, पढ़िये पूरा अपडेट
उन्होंने कहा कि देश एक संतुलित वृद्धि मॉडल के साथ आगे बढ़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अनुमान के मुताबिक लगभग 50 लाख लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोयला खनन गतिविधियों में लगे हुए हैं। खासकर पूर्वी भारत के राज्यों में ऐसा है।’’
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी की चेतावनी- देश कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा, COVID19 पर नियंत्रण नहीं तो स्थिति होगी भयावह
मीणा ने कहा कि आगे का रास्ता तय करने के लिए इन 50 लाख लोगों की आजीविका, वैकल्पिक व्यवसाय, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा से जुड़े सवालों पर विचार किया जाना चाहिए।