Delhi Politics: आप के 5 पार्षद भाजपा में शामिल

आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी मेें हुए शामिल, जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 2:52 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के 5 पार्षद बीजेपी (BJP) में शामिल हुए हैं। राम चंद्र, ममता पवन (Mamta Pawan), सुगंधा बिधूड़ी, पवन सहरावत, मंजू निर्मल (Manju Nirmal) भाजपा में शामिल हुए हैं।

वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdewa) ने आम आदमी पार्टी के सभी पार्षदों को भगवा पटका पहनाकर बीजेपी में शामिल कराया। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी मजबूत हुई है। हम सब मिलकर दिल्ली (Delhi) में विकास को गति देंगे। उन्होंने कहा कि इन पार्षदों के शामिल होने से बीजेपी दो जोन में जीत हासिल कर लेगी।

आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बीजेपी पर हमला बोलते हुये कहा कि देश में डर का माहौल है। जिसे जाना है वो जाएगा।