यूपी में 40 उप-जिलाधिकारियों के तबादले

यूपी में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। सूबे की योगी सरकार ने फिर एक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य के 40 उप-जिलाधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।

Updated : 22 December 2017, 11:58 AM IST
google-preferred

 लखनऊ: यूपी में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। सूबे की योगी सरकार ने फिर एक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य के 40 उप-जिलाधिकारियों के तबादले कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी में 30 सीनियर पीसीएस अफसरों के तबादले

तबादलों की सूची कुछ इस तरह से है-

1. राम औतार गुप्ता, एसडीएम, कासगंज

2. किशोर गुप्ता, एसडीएम, बदायूं

3. नीतीश कुमार सिंह, एसडीएम, बदायूं

4.विशु राजा, एसडीएम, बरेली

 5. शशि भूषण राय का तबादला रद्द किया गया

6. बरेली सहायक नगर आयुक्त बने रहेंगे राय

7. गिरिजेश कुमार चौधरी, एसडीएम, अमेठी

 8. रामशंकर प्रथम एसडीएम अम्बेडकर नगर,

9. प्रमोद कुमार तिवारी, एसडीएम, कुशीनगर

10.शशि भूषण, एसडीएम, देवरिया

11.अशोक प्रताप सिंह, एसडीएम, मैनपुरी

12. मायाशंकर यादव, एसडीएम, गोंडा

13. सौरभ भट्ट, एसडीएम, गोंडा

14. अरुण कुमार, एसडीएम, बलरामपुर

15. सिद्धार्थ यादव, एसडीएम, बहराइच

16. अयोध्या प्रसाद, एसडीएम, इलाहाबाद

17. ओपी गुप्ता, एसडीएम, कन्नौज

18. प्रवेंद्र कुमार, एसडीएम, औरैया

19.मोतीलाल यादव, एसडीएम, जौनपुर

20. बाबूराम, एसडीएम, संतकबीरनगर 

21. मंगलेश दुबे, एसडीएम, जौनपुर

22. गंभीर सिंह, एसडीएम, बलिया

23. प्रकाश चंद्र एसडीएम आजमगढ़,

24. निरंकार सिंह, एसडीएम, मऊ

25. प्रसून द्विवेदी, एसडीएम, गौतमबुद्धनगर

26. प्रशांत तिवारी, एसडीएम, गाजियाबाद

27. ज्ञानेंद्र प्रसाद, एसडीएम, झांसी

28. विकास कश्यप, एसडीएम, जालौन

29. विधेश, एसडीएम, ललितपुर

30. कुमार धर्मेंद्र, एसडीएम, मुजफ्फरनगर

31. यमुनाधर चौहान, एसडीएम, भदोही

32. हिमांशु वर्मा, एसडीएम, मुरादाबाद

33. गजेंद्र कुमार, एसडीएम, बिजनौर

34. दिपेंद्र यादव, एसडीएम, संभल 

35. संदीप कुमार वर्मा, एसडीएम, चित्रकूट

36. राकेश कुमार, एसडीएम, बांदा

37. सुरेश कुमार पाल, एसडीएम, हमीरपुर

37. अजय कुमार राय, एसडीएम, लखनऊ

38. दिग्विजय प्रताप सिंह, एसडीएम, हरदोई

39. अभिषेक पाठक, एसडीएम, लखनऊ

40. आशीष कुमार मिश्रा, सक्षम अधिकारी, गेल लखनऊ

No related posts found.