आंधी-बारिश और बिजली गिरने से 35 की मौत, 40 से अधिक जख्मी, आज भी आंधी-तूफान का अलर्ट जारी
देशभर में बारिश, आंधी तूफान और आकाशीय बिजली ने गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई। पेड़ों के गिरने से काफी हानि भी हुई है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में धूल भरी आंधी चली।
नई दिल्ली: पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश का मौसम अचानक से बदल गया है। धूल भरी आंधी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से देशभर में 35 से अधिक लोगों की मरने की सूचना आ रही है। वहीं 40 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज और कल मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है।
16 people have died across Madhya Pradesh in last two days, in the rain, storms and lightning, which hit various parts of the state.
— ANI (@ANI) April 17, 2019
मध्य प्रदेश में 15 लोगों की मौत
देश के अलग-अलग हिस्सों में बेमौसम बरसात के कारण जन-धन की हानि हुई है। गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड, हिमाचल, हरियाणा और नई दिल्ली में बारिश, आंधी और बिजली गिरने से 35 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार मध्य प्रदेश में 15, राजस्थान-गुजरात में 9-9, जबकि दिल्ली और बिहार में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, 40 से अधिक लोग जख्मी हो गए। आंधी बारिश का सबसे अधिक असर मध्यप्रदेश, गुजरात और राजस्थान पर पड़ा है।
6 people have died across Rajasthan, in the rain and storms which hit various parts of the state, yesterday. pic.twitter.com/jmWB8tHM3y
— ANI (@ANI) April 17, 2019
बारिश से लुढ़का पारा
आंधी बारिश से प्रभावित प्रदेशों में तापमान 40 डिग्री से कम हो गया है। मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें |
बिहार में फिर प्रकृति का कहर, भारी बारिश और बिजली गिरने से अब तक 22 लोगों की मौत
फसलों को पहुंचा जबरदस्त नुकसान
आंधी और बारिश के कारण किसानों की रबी फसलों का बहुत अधिक नुकसान हुआ है। फसलों में कटाई को तैयार खड़ा गेहूं खेतों में गिर गया है। सबसे अधिक फसलों को नुकसान पंजाब में हुआ है। वहां 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चल रहा था।
आज भी खराब रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने ने बताया है कि बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हल्की बारिश की भी संभावना है। जबकि गुरुवार को तेज रफ्तार में आंधी चलने और बारिश की संभावना है।
The Prime Minister has also approved Rs 50,000 each for those injured due to unseasonal rain and storms in parts of Gujarat. https://t.co/wfLoGs8E6Y
— ANI (@ANI) April 17, 2019
प्रधानमंत्री ने किया मदद का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंधी तूफान में मरने वालों के प्रति संवेदनाए व्यक्त की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोश की ओर से आंधी तूफान और बारिश में मारे गए लोगों को 2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
मोदी की सभा के लिए बना पंडाल भी उड़ा
गुजरात के बनासकांठा में मोदी की रैली से पहले बनाया गया पंडाल भी आंधी में उड़ गया। साथ ही रैली मैदान में पानी भर गया है।
आकाशीय बिजली गिरने से इंदौर, धार जिले में व प्रदेश के अन्य स्थानो पर जनहानि की बेहद दुखदायी घटनाएँ सामने आयी।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 16, 2019
पीड़ित परिवारो के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ।
मैं और मेरी सरकार दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है।
कांग्रेस ने अपनी चुनावी रैली की स्थगित
कांग्रेस ने राजस्थान की आज की रैली को स्थगित कर दिया है।