कोयला आधारित बिजली क्षमता में 30,000 मेगावाट की वृद्धि संभव: आर के सिंह

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए कोयला आधारित बिजली उत्पादन क्षमता में 25,000 से 30,000 मेगावाट का और इजाफा हो सकता है। यह 50,000 मेगावाट की निर्माणधीन क्षमता के अलावा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह
केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह


नयी दिल्ली:  केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार को कहा कि बढ़ती मांग को देखते हुए कोयला आधारित बिजली उत्पादन क्षमता में 25,000 से 30,000 मेगावाट का और इजाफा हो सकता है। यह 50,000 मेगावाट की निर्माणधीन क्षमता के अलावा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उद्योग मंडल सीआईआई के सम्मेलन में सिंह ने कहा कि भारत में इस समय लगभग 25,000 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन क्षमता निर्माण प्रक्रिया में है। जबकि 25,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता की योजना बनायी गयी है।

उन्होंने कहा कि भारत तेजी से प्रगति कर रहा है और बिजली की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिसे पूरा करना होगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए देश में 25,000 से 30,000 मेगावाट की क्षमता और बढ़ाई जा सकती है।

इसी महीने देश में बिजली की मांग 2,41,000 मेगावाट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है।

 










संबंधित समाचार