केरल में कोविड-19 के 300 नए मामले, तीन मरीजों की मौत

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आये वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2023, 10:25 AM IST
google-preferred

तिरुवनंतपुरम: केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आये वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 358 मामले सामने आए जिसमें से 300 मामले केरल से हैं।

मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,341 हो गई है।

केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,059 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 211 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर गए, जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 68,37,414 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

No related posts found.