बिहार में रेलवे एक्ट में 28 लोग गिरफ्तार, वसूला गया जुर्माना, जानिये पूरा मामला

बिहार में बक्सर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग में 28 रेल यात्रियों को रेलवे एक्ट उल्लंघन मामले में पुलिस ने पकड़ कर जुर्माना वसूला गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2023, 6:25 PM IST
google-preferred

बक्सर: बिहार में बक्सर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मजिस्ट्रेट चेकिंग में 28 रेल यात्रियों को रेलवे एक्ट उल्लंघन मामले में पुलिस ने पकड़ कर जुर्माना वसूला गया। वही नो पार्किंग में वाहन लगाने के जुर्म चार चालक को पकड़ कर जुर्माना वसूला गया है।

बताया जा रहा है कि आरा रेल कोर्ट की मजिस्ट्रेट शैल अचानक बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच कर जांच अभियान शुरू कर दी। जांच के दौरान महिला रेल बोगी में यात्रा करते 19 रेल यात्री को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें: पटना में BSSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां, कई छात्र चोटिल

इसके साथ ही नौ रेल यात्री को अलग अलग रेलवे एक्ट में गिरफ्तार किया।शैल ने आरपीएफ पोस्ट पर कोर्ट लगाकर पकड़े गए सभी रेल यात्रियों से 15 हजार पांच सौ रुपए जुर्मना वसूलने के बाद हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: बिहार BJP के पूर्व उपाध्यक्ष ने भाजपा को महिला विरोधी मानसिकता का कहा, जानिये क्या है मामला

आरपीएफ इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि आरा रेल कोर्ट के मजिस्ट्रेट ने स्टेशन पर जांच अभियान चलाकर 28 रेल यात्रियों को रेलवे एक्ट के तहत पकड़ कर जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया।(वार्ता)

No related posts found.