उपस्थिति प्रणाली में हेरफेर के प्रयास के लिए 7चिकित्सकों सहित 26 कर्मचारियों को मोहल्ला क्लीनिक से हटाया

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि उपस्थिति प्रणाली में हेरफेर करने के कथित प्रयास के लिए मोहल्ला क्लीनिक में तैनात सात चिकित्सकों सहित 26 कर्मचारियों को पैनल से हटा दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 September 2023, 5:56 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि उपस्थिति प्रणाली में हेरफेर करने के कथित प्रयास के लिए मोहल्ला क्लीनिक में तैनात सात चिकित्सकों सहित 26 कर्मचारियों को पैनल से हटा दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारद्वाज ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सकों के देर से आने की शिकायतें थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने उपस्थिति रिकॉर्ड की जांच की। चिकित्सकों और कर्मचारियों को सुबह 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मोहल्ला क्लीनिक में उपस्थित रहना होता है। यह पाया गया कि इलेक्ट्रॉनिक उपस्थिति प्रणाली में हेरफेर किया जा रहा था। वे देर से आते थे लेकिन सिस्टम से पता चलता था कि वे सुबह 8 बजे तक आ गए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सात मोहल्ला क्लीनिक में अनियमितताएं पाई गईं - पांच दक्षिण पश्चिम जिले में, एक उत्तरपूर्व जिले में और एक शाहदरा में। कुल मिलाकर सात चिकित्सकों सहित 26 कर्मचारियों को पैनल से हटा दिया गया है।’’

वर्तमान में दिल्ली में कुल 533 आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक कार्यरत हैं।

No related posts found.