झारखंड बूचड़खाना जा रहे ट्रक में मिले 24 गोवंश,एक तस्कर गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से ओडिशा के एक व्यक्ति सहित पांच लोगों को पशु तस्करी में शामिल होने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2023, 5:18 PM IST
google-preferred

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से ओडिशा के एक व्यक्ति सहित पांच लोगों को पशु तस्करी में शामिल होने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। 

अधिकारी ने बताया कि घाटशिला अनुमंडल के गुराबंद थाने के पुलिस दल ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को 24 गोवंश के साथ पकड़ा, जिन्हें “तस्करी कर जिले से बाहर ले जाया जा रहा था।”

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गुराबंद थाने के प्रभारी अधिकारी परवेज आलम ने बताया कि गोवंश ओडिशा से खरीदे गए थे और इन्हें पश्चिम बंगाल के एक बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन पुलिस दल ने पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

आलम के मुताबिक, सभी गोवंश चाकुलिया गौशाला के अधिकारियों को सौंप दिए गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों को घाटशिला की एक अदालत में पेश किया गया।

No related posts found.