तमिलनाडुः ' गाजा' ने लील ली अब तक 23 लोगों की जिंदगी.. जारी है तबाही का मंजर

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में भीषण चक्रवाती तूफान 'गाजा' ने तबाही मचाकर रख गई है। यहां इस भीषण तूफान में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने मारे गये लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

' गाजा' ने तमिलनाडु में मचाई तबाही
' गाजा' ने तमिलनाडु में मचाई तबाही


चेन्नईः तमिलनाडु के नागापट्टनम, तंजावुर और तिरूवारूर जिलों को शुक्रवार तड़के पार करते हुए भीषण चक्रवाती तूफान ‘गाजा’ ने काफी तबाही मचाई है और राज्य में विभिन्न हादसों में 23 लोगों की मौत हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तंजावुर में चक्रवात और वर्षा जनित हादसों में 10 लोगों की मौत हुई है और तिरूवारूर में चार , पुडुकोट्टाई में तीन, त्रिची में 2, नागापट्टनम,कुड्डालोर और तिरूवानामलाई में एक- एक लोगों की मौत की रिपोर्ट है। मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी ने इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये की सहायता देने की घोषणाा की है।    

 

चक्रवाती तूफान ने तमिलनाडु में मचाया कहर

 

उन्होंने बताया कि चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी के लिए राज्य सरकार के मंत्री कैम्प कर रहे हैं। पलानीस्वामी ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए लोक कल्याण विभाग, बिजली विभाग और राहत प्रबंधन विभाग को युद्ध स्तर पर काम करने को कहा है। उन्होंने सलेम के ओमालुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि चक्रवात के कारण हवाओं की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा थी।    

 

चक्रवाती तूफान के कहर से जूझ रहा तमिलनाडु

 

इसके कारण तिरूवारूर,नागापट्टनम, पुडुकोट्टाई, रामानाथापुरम, तंजावुर और कुड्डालोर जिलों में गंभीर विनाश हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तूफान जनित हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य दस-दस लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये और साधारण रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की अनु्ग्रह राशि राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। उन्होंने मछुआरों को यह आश्वासन भी दिया कि उन्हें हुये नुकसान की भरपाई भी की जाएगी। (वार्ता)


 










संबंधित समाचार