तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे में गिरा 207 किलोग्राम सोना, 1280 किलो चांदी

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रशासन प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे की गणना कर रहा है और उसने एक सप्ताह में 207 किलोग्राम सोना और सोने के आभूषण, 1,280 किलोग्राम चांदी और चांदी के आभूषण और 354 हीरे दर्ज किये हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 June 2023, 6:54 PM IST
google-preferred

औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में प्रशासन प्रसिद्ध तुलजा भवानी मंदिर में चढ़ावे की गणना कर रहा है और उसने एक सप्ताह में 207 किलोग्राम सोना और सोने के आभूषण, 1,280 किलोग्राम चांदी और चांदी के आभूषण और 354 हीरे दर्ज किये हैं।

मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि यह गणना अगले दो सप्ताह तक चलेगी।

औरंगाबाद से लगभग 280 किलोमीटर दूर तुलजापुर में सदियों पुराने इस मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक हफ्ते पहले, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में चढ़ाये गए क़ीमती सामान की गिनती शुरू की थी, यह प्रक्रिया लगभग 15 वर्षों के बाद की जा रही है।

तुलजा भवन मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी विश्वास कदम ने कहा कि टीम ने अब तक श्रद्धालुओं द्वारा दान किया गया 207 किलोग्राम सोना और पीली धातु से बने आभूषण, 1,280 किलोग्राम चांदी और चांदी के आभूषण और 354 हीरे की गणना की है।

उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अगले 15 दिनों तक जारी रह सकती है। उन्होंने बताया कि रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 6.30-7 बजे तक 35 लोगों की टीम काम कर रही है। उन्होंने कहा कि टीम जहां यह कार्य कर रही है वहीं पर इसके सदस्यों को भोजन और जलपान उपलब्ध कराया जाता है और वहां पर 35-40 कैमरे लगाए गए हैं।

Published : 
  • 14 June 2023, 6:54 PM IST

Related News

No related posts found.