केदारनाथ में कुदरत ने खेला खेल, एकदम से बादल फटा और करीब 200 लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम

केदारनाथ में बादल फटने से 150 से 200 तीर्थ यात्री फंस गये हैं। SDRF और जिला प्रशासन की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रही है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 1 August 2024, 9:53 AM IST
google-preferred

देहरादून: लिंचोली में बादल फटने की खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन समेत सभी तंत्र अलर्ट मोड पर हैं। केदारनाथ स्थित पैदल मार्ग भीम बली के गदेरे में बादल फटने से करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके बाद से पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्री फंस गये हैं। भारी बारिश के बाद बादल फटने से नुकसान हुआ है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वहीं मंदाकिनी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से क्षेत्र में भारी तबाही का खतरा मंडरा रहा है। वहीं SDRF, जिला पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रही है। 

उत्तराखंड सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लेकर जिला प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रखा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। 2013 में केदारनाथ में आई भीषण त्रासदी को देखते हुये प्रशासन इस बार अधिक सतर्क है। 

Published : 
  • 1 August 2024, 9:53 AM IST

Advertisement
Advertisement