गंगा दशहरा पर हरिद्वार में 20 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

गंगा दशहरा के पर्व पर मंगलवार को यहां करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई।

Updated : 31 May 2023, 7:46 AM IST
google-preferred

हरिद्वार: गंगा दशहरा के पर्व पर मंगलवार को यहां करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई।

गंगा दशहरा पर स्नान के लिए सोमवार देर शाम से ही श्रद्धालुओं का यहां पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मंगलवार सुबह से ही मुख्य स्नान घाट ‘हर की पौड़ी’ पर श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए जुटने लगे थे और दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता रहा ।

पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, देर शाम तक हर की पौड़ी समेत बिभिन्न घाटों पर करीब 20 लाख श्रद्धांलु गंगा स्नान कर चुके थे। देर शाम होने वाली गंगा आरती मे भी भारी भीड़ मौजूद थी।

गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये थे।

पुराणों के अनुसार, गंगा दशहरा के दिन गंगा देवलोक से पृथ्वीलोक पर आई थी और माना जाता है कि गंगा के धरती पर अवतरित होते समय धरती पर 10 तरह के खास ग्रह योग बने थे इसीलिए गंगा दशहरा पर्व को दस तरह के पाप हरने वाला भी कहा जाता है।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गंगा स्नान पर्व सकुशल संपन्न हो गया।

 

Published : 
  • 31 May 2023, 7:46 AM IST

Related News

No related posts found.