ऑस्ट्रेलिया में 2 हेलिकॉप्टर्स की हवा में टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत, इस तरह बाल-बाल बचे 3 लोग
ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में 2 हेलिकॉप्टर्स की हवा में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग बाल-बाल बच गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
क्वींसलैंड: ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में एक बड़ा हादसा हो गया। क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट में 2 हेलिकॉप्टर्स की हवा में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 3 लोग बाल-बाल बच गये और बुरी तरह से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
जलवायु परिवर्तन का इंसानों के साथ पालतू जानवरों पर भी पड़ता है प्रभाव, जानिये इससे निपटने के तरीके
क्वींसलैंड पुलिस में इंस्पेक्टर गैरी वॉरेल के हवाले से मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि यह हादसा गोल्ड कोस्ट में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सी वर्ल्ड रिजॉर्ट के पास हुआ। गैरी ने बताया कि एक हेलिकॉप्टर लैंड करने की प्रक्रिया में था तो वहीं दूसरा उड़ान भर रहा था।
इसी दौरान दोनों हेलिकॉप्टर हवा में एक-दूसरे से टकरा गये। हादसे के बाद एक हेलिकॉप्टर ने सुरक्षित लैंडिंग करने में सफलता हासिल कर ली, जबकि दूसरा हादसे के तुरंत बाद क्रैश हो गया और उस पर आग लग गई। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर में मरने वाले और ज्यादातर घायल यात्री क्रैश होने वाले हेलिकॉप्टर में सवार थे।
यह भी पढ़ें |
पुणे टेस्ट : भारत मुश्किल में, आस्ट्रेलिया को 298 रनों की बढ़त