लखनऊ में स्कूल के बाहर छात्रों के 2 गुटों में मारपीट, 12वीं के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, परिवार में कोहराम

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश की राजधानी लकनऊ में स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट के बाद एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

छात्र की मौत के बाद रोते-बिलखते पीड़ित परिजन
छात्र की मौत के बाद रोते-बिलखते पीड़ित परिजन


लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एक स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। किसी बात को लेकर आपस में भिड़ें ने इस दौरान 12वीं के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक छात्र लखनऊ पब्लिक स्कूल (LPS) में पढ़ता था। छात्रों द्वारा छात्र की हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत मच गई। छात्र की मौत की सूचना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। आरोपी छात्र फरार बताये जा रहे हैं।

घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस सीसीटीवी से मामले को जानने की कोशिश कर रही है। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कठौता झील स्थित एलपीएस में 12वीं में पढ़ने वाला छात्र पुनीत तिवारी उर्फ अंश शनिवार को विभव खंड में रॉयल माउंट एकेडमी के बाहर अपने साथी के साथ खड़ा था। दोपहर में स्कूल की छुट्टी होते ही अंश का दूसरे स्कूल के छात्रों से विवाद हो गया।

छात्रों के दो गुटों में हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान एक गुट ने पुनीत तिवारी उर्फ अंश को जमकर पीटा। मारपीट के दौरान अंश बेहोश कर जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी छात्र फरार हो गए।

बेहोश अंश को आनन फानन में अंश को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र के पिता यूपी पुलिस में कार्यरत है।

मृतक छात्र के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की। छात्र की मौत की सूचना के बाद से पीड़त परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। फरार छात्रों की धरपकड़ जारी है।










संबंधित समाचार