Crime in Mumbai: मुंबई में नशीला पेय पिलाकर 19 वर्षीय छात्रा के साथ बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) क्वार्टर में 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 November 2023, 4:16 PM IST
google-preferred

मुंबई: मुंबई में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) क्वार्टर में 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को पिलाने के बाद कथित रूप से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी राम में चेम्बुर की पोस्टल कॉलोनी में हुई है।

उन्होंने बताया कि पीड़िता उसके पिता को आवंटित क्वार्टर में रहती है जो बीएआरसी में काम करते हैं। अधिकारी ने कहा कि उसके पिता कार्य संबंधी जिम्मेदारियों के चलते कहीं और रहते हैं।

अधिकारी ने बताया कि 26 वर्षीय एक आरोपी भी उसी इमारत में रहता है जहां पीड़िता रहती है, क्योंकि उसके पिता भी बीएआरसी में कार्यरत हैं। आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते हैं।

आरोपी के परिवार के सदस्य कहीं गए हुए थे तो उसने बुधवार रात को अपने आवास पर अपने एक दोस्त को बुलाया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी को खाना बनाने के लिए ‘इंडक्शन कुकिंग सिस्टम’ की जरूरत थी। उसने पीड़िता को फोन कर उससे ‘इंडक्शन कुकिंग’ उपकरण लाने को कहा।

पीड़िता आरोपी के घर गई, कुछ देर वहां रुकी और आरोपी व उसके दोस्त से बातचीत की।

बाद में, आरोपी ने उसे शीतल पेय दिया जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। अधिकारी ने बताया कि पेय पदार्थ पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी और उसके दोस्त ने छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

पीड़िता को तड़के होश आया और जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ अपराध हुआ है, तो उसने पड़ोस के कुछ लोगों और अपने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी और चेम्बूर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज 26 और 30 वर्षीय दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जो फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।

Published : 
  • 19 November 2023, 4:16 PM IST

Related News

No related posts found.