महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान क्रेन गिरने से 16 श्रमिकों की मौत

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के तीसरे चरण के दौरान एक क्रेन के मंगलवार को पुल के एक स्लैब (पट्टी) पर गिर जाने से 16 श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे निर्माण के तीसरे चरण के दौरान एक क्रेन के मंगलवार को पुल के एक स्लैब (पट्टी) पर गिर जाने से 16 श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: मुंबई में बड़ा हादसा, ठाणे में इमारत की 40वीं मंजिल से गिरी लिफ्ट, सात लोगों की मौत

हादसे में शामिल क्रेन एक विशेष प्रयोजन वाली ‘मोबाइल गैन्ट्री क्रेन’ थी जिसका उपयोग पुल निर्माण और राजमार्ग निर्माण परियोजनाओं में पूर्वनिर्मित डिब्बानुमा पुल की डाट (गर्डर्स) लगाने के लिए किया जाता था।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना मंगलवार तड़के मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर शाहपुर तहसील के सरलांबे गांव के पास हुई।

यह भी पढ़ें | Communal Violence: सांप्रदायिक हिंसा के बाद सतारा के गांव में पुलिस बल तैनात, इंटरनेट बंद, 23 लोग गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

 










संबंधित समाचार