दिवाली से पहले मिलावट का भंडाफोड़. पिकअप गाड़ी से 1500 किलोग्राम मिलावटी कलाकंद पकडा

राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में पुलिस तथा क्यूंआरटी टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी से 1500 किलोग्राम मिलावटी कलाकंद पकड़कर नष्ट किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 October 2022, 6:20 PM IST
google-preferred

अलवर: राजस्थान में अलवर जिले के बानसूर थाना क्षेत्र में पुलिस तथा क्यूंआरटी टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप गाड़ी से 1500 किलोग्राम मिलावटी कलाकंद पकड़कर नष्ट किया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में 14 IAS और 2 IPS अफसरों के तबादले, राजेश कुमार मीणा को मिली नई तैनाती

थाना अधिकारी राजकुमार राजौरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि तिजारा से एक पिकअप गाड़ी में मिलावटी कलाकंद भरकर वाया किशनगढ़ से बानसूर होकर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक सीमा के पास संदिग्ध पक्षी पकड़ा गया

इस पर बानसूर पुलिस तथा क्यूआरटी टीम ने नाकाबंदी की और कोटपूतली रोड थाने के पास पिकअप गाड़ी को रोका गया। पिकअप गाड़ी के त्रिपाल हटाकर देखा तो 25 डब्बो में करीबन 1500 किलो मिलावटी कलाकंद पकड़ा मिला है। (वार्ता)

Published : 
  • 21 October 2022, 6:20 PM IST

Related News

No related posts found.