गोरखपुर: विदेशी शराब की दुकान पर बेची जाती थी मिलावटी शराब, मुनीम गिरफ्तार
बाराबंकी जहरीली शराब कांड के बाद से पूरे प्रदेश में छापेमारी का दौर चल रहा है। गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र की एक विदेशी शराब की दुकान से भी मिलावटी शराब बिकने की सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है। शराब की दुकान से शराब में मिलावट करने वाले सामान को भी जब्त किया गया है।