हैदराबाद में एक बेकरी में आग लगने से 15 श्रमिक घायल

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के हैदराबाद शहर में बृहस्पतिवार को एक बेकरी में कथित तौर पर गैस रिसाव के कारण आग लगने से 15 श्रमिक घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बेकरी में आग लगने से 15 श्रमिक घायल
बेकरी में आग लगने से 15 श्रमिक घायल


हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद शहर में बृहस्पतिवार को एक बेकरी में कथित तौर पर गैस रिसाव के कारण आग लगने से 15 श्रमिक घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब श्रमिकों का एक समूह अपने काम में व्यस्त था। पुलिस ने कहा कि पाइप से गैस रिसाव के कारण आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों में से 10 को कंचनबाग के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है और पांच अन्य का शमशाबाद स्थित एक अन्य अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि घटना में दो श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने बताया कि ज्यादातर घायल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।










संबंधित समाचार