जानिये, प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्रों से अब तक कितने करोड़ रुपए की हो चुकी है बचत

डीएन ब्यूरो

आम आदमी विशेषकर गरीबों के लिए सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (पीएमबीजेके) से अभी तक 15 हजार करोड़ रुपए की बचत हो चुकी है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जन औषधि से बचे आम जनता के 15 हजार करोड़ रुपए (फाइल फोटो)
जन औषधि से बचे आम जनता के 15 हजार करोड़ रुपए (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: आम आदमी विशेषकर गरीबों के लिए सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (पीएमबीजेके) से अभी तक 15 हजार करोड़ रुपए की बचत हो चुकी है।

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने मंगलवार काे यहां बताया कि प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की कार्यान्वयन एजेंसी, फार्मास्यूटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) ने पहली बार मई, 2022 में 100 करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया है।

पिछले पांच वर्ष में इस योजना से आम जनता को 15 हजार करोड़ रुपए का लाभ हो चुका है। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार