COVID-19 in Bihar: मुंगेर में फिर मिले 13 नए मरीज, बिहार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290

डीएन ब्यूरो

बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना पॉजिटिव 13 नए मरीज मिलने के बाद जहां केवल इस जिले में संक्रमण की चपेट में अबतक 81 लोग आ गए वहीं पूरे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: बिहार के मुंगेर जिले में कोरोना पॉजिटिव 13 नए मरीज मिलने के बाद जहां केवल इस जिले में संक्रमण की चपेट में अबतक 81 लोग गए वहीं पूरे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है।

स्वास्थ्य विभग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने यहां बताया कि आज सुबह स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट में मुंगेर जिले में जमालपुर के सदर बाजार क्षेत्र के वलीपुर मुहल्ले में आठ महिला और पांच पुरुष के इस वायरस से संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं की उम्र 16-16 वर्ष जबकि अन्य की 15, 17, 18, 24, 35 एवं 40 वर्ष है तथा दो पुरुषों की उम्र 19-19 वर्ष और अन्य की 30, 35 एवं 40 वर्ष है। इस तरह बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गई है।

यह भी पढ़ें | COVID-19 in Bihar: बक्सर में मिले कोरोना के नए मरीज, जानें बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या

कुमार ने बताया कि इससे पूर्व कल रात आई रिपोर्ट में जमालपुर के वलीपुर मुहल्ले की तीन महिला के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की पुष्टि हुई। वलीपुर वही मुहल्ला है जहां 15 अप्रैल की जांच रिपोर्ट में एक 60 वर्षीय व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। ये सभी मरीज इसी वृद्ध की कोरोना श्रृंखला में शामिल पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।

वह वृद्ध नई दिल्ली से नालन्दा, नालन्दा से शेखपुरा और अंत में शेखपुरा से मुंगेर जिले के जमालपुर पहुंचा। उसे तबलीगी जमात का सदस्य बताया जाता है। इस संक्रमित व्यक्ति के कारण जिले में कोरोना पॉजिटिव की नई श्रृंखला बन गई है, जिसकी चपेट में अबतक कुल 73 लोग गए हैं। इससे पूर्व संक्रमण से जान गंवाने वाले बिहार के पहले मरीज मुंगेर के चौरंबा गांव निवासी सैफ अली से बनी श्रृंखला में जिले के सात समेत कुल 13 लोग शामिल थे।(वार्ता)

यह भी पढ़ें | Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23










संबंधित समाचार