UP: नौकरशाही में बड़ा उलटफेर, 13 आईएएस अधिकारी इधर से उधर

डीएन ब्यूरो

यूपी सरकार ने 13 आईएएस अफसरों के तबादले किये हैं। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

13 अधिकारियों के तबादले
13 अधिकारियों के तबादले


लखनऊ: यूपी सरकार ने बुधवार को 13 आईएएस अफसरों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। प्रतीक्षा में चल रहीं मिनिष्ती एस को वित्त विभाग में सचिव बनाया गया है। वहीं आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और वहां की संभागीय खाद्य नियंत्रक अनिता यादव (Anita Yadav) को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ग्रेटर नोएडा की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग (Annapurna Garg) को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव की जिम्मेदारी मिली है। अलीगढ़ की सीडीओ व वहां की संभागीय खाद्य नियंत्रक आकांक्षा राणा (Akansha Rana) को विशेष कार्याधिकारी, कुंभ मेला प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही गोंडा (Gonda) की सीडीओ एम. अरून्मोली को आगरा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

प्रतीक्षारत चल रहे के. विजयेंद्र पांडियन (Vijyendra Pandyan) को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, उत्तर प्रदेश राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड और उत्तर प्रदेश वित्त निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। 

कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता बनीं गोंडा की सीडीओ 
बहराइच (Bahraich) की सीडीओ राम्या आर (Ramya R) को विशेष सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ के संयुक्त प्रबंध निदेशक मुकेश चंद्र (Mukesh Chandra) को बहराईच का सीडीओ, कुशीनगर की संयुक्त मजिस्ट्रेट अंकिता जैन (Ankita Jain) को गोंडा का सीडीओ और प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के सीडीओ नवनीत सेहारा (Navneet Sohara) को उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड का संयुक्त प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

डॉ. दिव्या मिश्रा बनीं प्रतापगढ़ की सीडीओ 
प्रतीक्षारत चल रहे अरविंद सिंह (Arvind Singh) को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त राजस्व परिषद, कानपुर नगर (Kanpur Nagar) की संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह (Prakhar Kumar Singh) को अलीगढ़ का सीडीओ और बुलंदशहर की संयुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दिव्या मिश्रा (Divya Mishra) को प्रतापगढ़ का सीडीओ बनाया गया है।










संबंधित समाचार