कुशीनगर में ट्रेन के आगे कूदी 12वीं की छात्रा, कटा पैर, हादसा देख हैरान लोग

कुशीनगर में जिले के पडरौना रेलवे स्टेशन पर 12वीं कक्षा की एक छात्रा ट्रेन के आगे अचानक कूद गई। यह देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई तो वह ट्रेन के पहियों के बीच फंस गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2024, 4:26 PM IST
google-preferred

कुशीनगर: जिले के पडरौना रेलवे स्टेशन पर 12वीं कक्षा की एक छात्रा ट्रेन के आगे अचानक कूद गई। यह देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई तो वह ट्रेन के पहियों के बीच फंस गई। इस वजह से उसका एक पैर कट गया, लेकिन संयोग की बात यह रही कि उसकी जान बच गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पडरौना कोतवाली क्षेत्र के खां खड्डा गांव की रहने वाले फखरे आलम की 17 वर्षीय पुत्री सलीना खान पडरौना के उदित नारायण पीजी इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा है। वह बृह्स्पतिवार को दोपहर करीब 2.20 पर पडरौना रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची। वहां जैसे ही पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय पर पहुंची, छात्रा ट्रेन के आगे कूद गई। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई।

चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका तो छात्रा ट्रेन के पहियों के बीच फंस गई। बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन उसका एक पैर कट।चुका था। एंबुलेंस को सूचना दी ही, लेकिन शहर में जाम होने के कारण एंबुलेंस समय से नहीं पहुंच सका। उसे दूसरे वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।