अफगानिस्तानः अस्पताल में 12 नवजातों पर टूटा कहर..इस गंभीर बीमारी ने ली जान

डीएन ब्यूरो

अफगानिस्तान में उत्तरी प्रांत पंशीर के एक अस्पताल में 12 नवजातों की मौत से खलबली मच गई है। अस्पताल में इस तरह नवजातों के दम तोड़ने के पीछे जो वजह सामने आई है वह चौंकाने वाली है। नवजातों के अभिभावक घटना के बाद गमगीन है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कैसे गई इन नवजातों की जान

अस्पताल में 12 नवजातों ने तोड़ा दम (सांकेतिक तस्वीर)
अस्पताल में 12 नवजातों ने तोड़ा दम (सांकेतिक तस्वीर)


काबुल: अफगानिस्तान में उत्तरी प्रांत पंशीर के एक अस्पताल में अज्ञात कारणों से कम से कम 12 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

रिपोर्टों के अनुसार अस्पताल के सघन चिकित्सा कक्ष के एंटीबायोटिक थेरेपी पर स्थित नवजात बच्चों की गंभीर संक्रमण के कारण मौत हुई। 

यह भी पढ़ें: विदेशी स्कूल से 78 बच्चों का अपहरण.. चौंकाने वाली वजह आई सामने

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस बारे में तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है और मौत की वजहों का पता लगाने के लिए राजधानी काबुल के एक निजी प्रयोगशाल में माइक्रोबायोलॉजिकल परीक्षण कराया जा रहा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार