कॉसमॉस बैंक साइबर धोखाधड़ी में 11 लोग दोषी करार, जानिये इस मालवेयर हमले के बारे में

महाराष्ट्र के पुणे की एक अदालत ने कॉसमॉस बैंक साइबर धोखाधड़ी मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराया है, जिसमें हैकर्स ने 2018 में दो दिन की अवधि में मालवेयर हमले के जरिए 94 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 April 2023, 6:40 PM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे की एक अदालत ने कॉसमॉस बैंक साइबर धोखाधड़ी मामले में 11 लोगों को दोषी ठहराया है, जिसमें हैकर्स ने 2018 में दो दिन की अवधि में मालवेयर हमले के जरिए 94 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) ने शनिवार को नौ आरोपियों को चार-चार साल की कैद तथा दो अन्य को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई और उन पर जुर्माना भी लगाया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों को भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया गया।

अगस्त 2018 में हुई इस धोखाधड़ी के सिलसिले में कम से कम 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

No related posts found.