नौतनवा में बाल अपचारी समेत 11 अभियुक्तों की गिरफ़्तारी, पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेजा, जानें पूरा मामला

महराजगंज जनपद के नौतनवा थाने पर रविवार को 11 अभियुक्तों पर कार्रवाई का मामला प्रकाश में आया है। इसमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 June 2024, 7:01 PM IST
google-preferred

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा पुलिस ने अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई की है।

बता दें कि अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या 197/2024 धारा 147, 148, 149, 323, 307, 427 के तहत केस पंजीकृत था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त नजरुद्दीन (21 वर्ष) पुत्र बरकत अली खान ग्राम कौलही, अनिल जायसवाल (50 वर्ष) पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बैरिया बाजार, आर्यन जायसवाल (21 वर्ष) पुत्र अनिल, अज़रुद्दीन (20 वर्ष) पुत्र जलालुद्दीन, एजाज खान (42 वर्ष) पुत्र रसीद, नियाज अहमद (32 वर्ष) पुत्र स्व. असलम, मैनुद्दीन खान (35 वर्ष) पुत्र वशीर, शब्बीर खान (33 वर्ष) पुत्र कुतुबुददीन, आशिक अली (55 वर्ष) पुत्र वशीर, अब्दुल कलाम उर्फ खीशू (23 वर्ष) पुत्र हैदर अली निवासीगण बैरिया बाजार के अलावा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।   

Published : 
  • 9 June 2024, 7:01 PM IST