जम्मू-कश्मीर में सेना ने इस साल 1,082 आतंकी मार गिराये, टॉप 44 आतंकवादी भी ढ़ेर, 100 सफल ऑपरेशंस को दिया अंजाम

डीएन ब्यूरो

भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को इस साल जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता अर्जित की है। आंतक के सफाये में जुटे सेना और सुरक्षाबलों ने इस साल जम्मू-कश्मीर में टॉप 44 आतंकवादियों को मार गिराया। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

दिलबाग सिंह, डीजीपी, जम्मू-कश्मीर
दिलबाग सिंह, डीजीपी, जम्मू-कश्मीर


नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आंतक के सफाये में जुटी भारतीय सेना और सुरक्षाबलों को इस साल बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर में सेना और सुरक्षाबलों द्वारा इस साल अलग-अलग अभियानों में टॉप 44 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सीमा पार से फैलाये जा रहे आतंक के सफाये की दिशा में यह सेना और सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता है।

जम्मू में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि इस साल हमने 100 सफल ऑपरेशंस के लक्ष्य को भी पूरा किया। इस सफलता के साथ ही घाटी समेत जम्मू-कश्मीर में टॉप 44 आतंकवादी भी मार गिराये गये, जिनमें कई कुख्यात आतंकवादी भी शामिल है।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि कल रात तक 100 ऑपरेशन का लक्ष्य पूरा हुआ। वर्ष 2021 में 1,082 आतंकवादी को मार गिराये गये, इनमें 44 आतंकवादी A, A+ श्रेणी वाले थे और इन 44 में लश्कर के 26 टॉप कमांडर, जैश के 10, हिज़बुल मुजाहिद्दीन के 7 और अलबदर का एक कमांडर था।

बता दें कि भारतीय सेना और सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में आंतकवाद को खत्म करने के लिये कई तरह के अभियान चलाये गये। इन्हीं अभियानों के तहत हुई अलग-अलग मुठभेड़ों और ऑपरेशंस में टॉप 44 आतंकवादी मारे गये। यह सेना, सुरक्षाबलों और पुलिस की बड़ी सफलता है। 










संबंधित समाचार