Uttar Pradesh: बिजनौर में तेंदुए के हमले से 10 साल के बच्चे की मौत, दुकान में सामान लेने गया था बालक

बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर के पास दुकान से सामान लेने गये एक बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बाल की उपचार के दौरान मौत हो गयी।  पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 September 2023, 1:06 PM IST
google-preferred

बिजनौर: बिजनौर जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने घर के पास दुकान से सामान लेने गये एक बालक पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बाल की उपचार के दौरान मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अफजलगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज तोमर ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव माननगर निवासी संजय कुमार का 10 वर्षीय पुत्र नैतिक बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे अपने घर के पास में ही एक दुकान से कुछ सामान लेने गया था। वापस आते समय खेत से निकले तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। संजय का घर गांव से बाहर बना हुआ है।

एसएचओ ने बताया कि आस-पास खड़े लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग गया, लेकिन तब तक नैतिक गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे धामपुर में अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

तेंदुए के हमले से ग्रामीण आक्रोशित हो गये। उप जिलाधिकारी मोहित कुमार और पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत सोनकर ने पीड़ित परिवार को मुआवजे और तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया।

वनाधिकारी ए के सिंह ने बताया कि जिले में तेंदुए के हमले में 15 मौतें होने के बाद दो नरभक्षी तेंदुओं को मारने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तेंदुआ प्रभावित स्थानों पर पिंजरे लगाए जा रहे हैं।

Published : 
  • 29 September 2023, 1:06 PM IST

Related News

No related posts found.