यूपी में दस पुलिस अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।

Updated : 18 January 2020, 4:48 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुरादाबाद एससी दुबे को पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र बनाया है जबकि इस पद पर तैनात जे रविंद्र गौड़ को अब पुलिस उप महानिरीक्षक एसआईटी लखनऊ बनाया गया है । पुलिस उप महानिरीक्षक ट्राफिक मोदक राजेश दिनेश राव को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र बनाया गया है । जबकि इस पद पर पहले ट्रांसफर किये गये लव कुमार का ट्रांसफर निरस्त कर दिया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मेरठ अनिल कुमार राय को पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय पर नयी तैनाती दी गयी है ।

उन्होंने बताया कि कमांडेट 35 बटालियन पीएसी लखनऊ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बनाया गया है जबकि इस पर पर पहले स्थानान्तरित किये गये मुनिराज का स्थानान्तरण निरस्त कर दिया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक प्रयागराज आशुतोष द्विवेदी को अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्वनगर बनाया गया है । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ चिरंजीव नाथ सिन्हा को अपर पुलिस उप आयुक्त लखनऊ नगर पर नयी तैनाती दी गयी है । वहीं पुलिस अधीक्षक आरटीसी चुनार मिर्जापुर केशव कुमार चौधरी को सेनानायक 35 बटालियन पीएसी लखनऊ भेजा गया है। (भाषा)

Published : 
  • 18 January 2020, 4:48 PM IST