हिंदी
अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर भारत को 2-1 से जीत दिलाई। उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का पुरस्कार जीता। इसी बीच अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने अभिषेक का बड़ा राज़ खोल दिया है।
अभिषेक शर्मा और युवराज सिंह (Img: Internet)
New Delhi: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने इस सीरीज में कुल 163 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड जीता। भारत ने इस सीरीज़ को 2-1 से जीत लिया। इसी बीच अभिषेक के गुरु और पर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने उनका एक बड़ा राज खोल दिया है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा का सबसे बड़ा राज़ साझा किया। युवराज ने कहा कि अभिषेक किसी भी हालत में अपना बल्ला नहीं छोड़ते। उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में बताया, “यह मर जाएगा, पिटेगा, रोएगा, लेकिन अपना बल्ला नहीं छोड़ेगा। अगर इसके पास दस बल्ले होंगे, तो यह कहेगा मेरे पास सिर्फ दो हैं, और फिर उसके किट बैग से दो और बल्ले निकल आएंगे।”
Yuvraj Singh spills the funniest truth about Abhishek Sharma.
"You can take anything from Abhishek Sharma, but nobody can take a bat from him. He’ll fight for it, maybe even cry, but he won’t give you a single one. Even if he has 10 bats, he’ll still say, I only have two!" pic.twitter.com/L6lHoRAcch
— GillTheWill (@GillTheWill77) November 8, 2025
वीडियो में यह खुलासा करते समय अभिषेक शर्मा भी मौजूद थे और मुस्कुराते दिखे। युवराज ने यह भी कहा कि अभिषेक बेहद समर्पित और मेहनती खिलाड़ी हैं, जो हमेशा अपनी तैयारी में जुटे रहते हैं।
यह भी पढ़ें- संजू सैमसन को क्यों किया जा रहा नजरअंदाज? शुभमन गिल की वजह से बिगड़ रहा उनका करियर!
पंजाब के अभिषेक शर्मा ने जुलाई 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। अब तक उन्होंने भारत के लिए 29 टी20 मैचों में 1,012 रन बनाए हैं। गाबा में रद्द हुए मैच में उन्होंने 13 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल की। इस प्रदर्शन के साथ अभिषेक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज़ 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 528 गेंदों में यह आंकड़ा हासिल किया, जबकि सूर्य ने यह उपलब्धि 573 गेंदों में पूरी की थी।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद टीम इंडिया का अगला चैलेंज कब? पढ़ें पूरी जानकारी
अभिषेक ने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का सामना करने के लिए खुद को मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार किया। उन्होंने कहा, “मैं इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। जब मुझे पता चला कि हम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, तो मैं बहुत उत्साहित था।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण होती हैं, और उन्होंने इन परिस्थितियों के अनुसार खुद को प्रशिक्षित किया।