हिंदी
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 जीतने के बाद शेफाली वर्मा को सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की कप्तानी सौंपी गई है। टूर्नामेंट 4 नवंबर से नागालैंड में शुरू हो रहा है, जहां शेफाली टीम की कमान संभालेंगी और युवा खिलाड़ियों को नेतृत्व देंगी।
शेफाली वर्मा (Img: X)
New Delhi: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की और इस सफलता में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का प्रदर्शन सबसे अहम रहा। फाइनल मैच में उनकी शानदार बल्लेबाज़ी ने भारत को विश्व चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रदर्शन के बाद, बीसीसीआई ने उन्हें सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र का कप्तान नियुक्त किया है। बोर्ड का उद्देश्य उन्हें भविष्य की बड़ी जिम्मेदारियों के लिए तैयार करना है।
सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी 4 नवंबर से शुरू हुई और फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट नागालैंड में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में छह क्षेत्रों की टीमों का चयन हो चुका है। महिला विश्व कप में शामिल कई खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। प्रमुख खिलाड़ी जैसे हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना लंबे समय से लगातार खेल रही हैं, इसलिए बोर्ड ने उन्हें अगले बड़े सीरीज़ से पहले आराम देने का फैसला किया है।
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 जीतने के बाद शेफाली वर्मा को सीनियर महिला इंटर-जोनल टी20 ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की कप्तानी सौंपी गई है। टूर्नामेंट 4 नवंबर से नागालैंड में शुरू हो रहा है।@TheShafaliVerma #ShafaliVerma #TeamIndia #CricketNews pic.twitter.com/nQixyS9jlJ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 4, 2025
मध्य क्षेत्र: नुजहत परवीन (सी/विकेटकीपर), निकिता सिंह (वीसी), सिमरन दिल बहादुर, नेहा बडवाइक, अनुष्का शर्मा, वैष्णवी शर्मा, शुचि उपाध्याय, अनन्या दुबे, मोना मेश्राम, सुमन मीना, दिशा कसाट, संपदा दीक्षित, अंजलि सिंह, अमीषा बहुखंडी, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर)।
पूर्वी क्षेत्र: मीता पॉल (सी), अश्विनी कुमारी (वीसी), प्रियंका लूथरा, धारा गुर्जर, तनुश्री सरकार, रश्मी गुड़िया (विकेटकीपर), जिन्तिमणि कलिता, रश्मी डे, तन्मयी बेहरा, दिव्यदर्शनी, टाइटस साहू, सैका इशाक, आरती कुमारी, ममता पासवान, प्रियंका अचार्जी।
उत्तर पूर्व क्षेत्र: देबास्मिता दत्ता (सी), नबाम यापू (वीसी), किरणबाला हाओरुंगबाम, लालरिनफेली पौतु, रितिशिया नोंगबेट, नाजमीन खातून (विकेटकीपर), सम्यिता प्रधान, प्रियंका कुर्मी, विपेनी, नंदिका कुमारी, नबाम अभि, प्रणिता छेत्री, सोलिना जाबा, प्रिमुला छेत्री, रंजीता कोइजाम।
उत्तर क्षेत्र: शेफाली वर्मा (सी), श्वेता सहरावत (वीसी), दीया यादव, आयुषी सोनी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), एसएम सिंह, भारती रावल, बवनदीप कौर, मन्नत कश्यप (पीसीए), अमनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर, अनन्या शर्मा, सोनी यादव, नाज़मा, नंदिनी।
पश्चिम क्षेत्र: अनुजा पाटिल (सी), सयाली सतघरे (वीसी), पूनम खेमनार, धरनी थप्पेटला, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, हुमैरा काजी, इरा जाधव, किरण नवगिरे, अमृता जोसेफ, केशा पटेल, अर्शिया धारीवाल, उमेश्वरी जेठवा (विकेटकीपर), सिमरन पटेल, इशिता खले।
दक्षिण क्षेत्र: निकी प्रसाद (सी), सब्बीनेनी मेघना (वीसी), कमलिनी जी (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश, युवाश्री के, आशा शोभना, चल्लुरु प्रत्युषा, प्रणवी चंद्रा, सहाना पवार, सयाली अनिल लोनकर, मदिवला ममता, सजना सजीवन, मोनिका पटेल, शबनम शकील, अनुषा सुंदरेसन।