जिसे नहीं मिली थी टीम में जगह वो कैसे बन गई फाइनल की हीरोइन? शेफाली वर्मा का क्या था सुपर प्लान
शेफाली वर्मा ने 2025 महिला वनडे विश्व कप में भारत के लिए फाइनल में 87 रन और दो विकेट लेकर टीम को खिताबी जीत दिलाई। चोटिल प्रतीक रावल के स्थान पर टीम में शामिल हुई शेफाली ने कम समय में ही इतिहास रच दिया और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं।