वैभव-आयुष से खफा है BCCI? पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद अब मिलेगी बड़ी सजा!

अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों 191 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। BCCI अब टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा करने जा रहा है। कप्तान आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी और अन्य खिलाड़ियों के फाइनल में प्रदर्शन और व्यवहार पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 23 December 2025, 3:24 PM IST

New Delhi: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने भारतीय टीम को 191 रनों से हराया। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल तक बिना कोई मैच हारे पहुंची थी। लेकिन फाइनल में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 347 रन बनाए, जिसमें समीर मिन्हास ने 172 रनों की शानदार पारी खेली। इस करारी हार ने भारतीय क्रिकेट फैंस और जूनियर टीम के लिए चिंता बढ़ा दी है।

BCCI टीम इंडिया के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI अंडर-19 टीम के फाइनल में प्रदर्शन की समीक्षा करने की योजना बना रही है। 22 दिसंबर को हुई एपेक्स काउंसिल की बैठक में निर्णय लिया गया कि जूनियर टीम के प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी। टीम मैनेजमेंट से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और टीम मैनेजर सलिल दातार से रिपोर्ट ली जाएगी। इसके अलावा, हेड कोच हृषिकेश कानिटकर और कप्तान आयुष म्हात्रे से भी बात की जाएगी। इस समीक्षा प्रक्रिया का उद्देश्य जनवरी-फरवरी 2026 में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले टीम की कमजोरियों को सुधारना है।

फाइनल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन और व्यवहार

फाइनल में भारतीय बल्लेबाजी क्रम बेहद निराशाजनक रहा। स्टार खिलाड़ियों के बावजूद टीम का स्कोर सिर्फ 156 रन तक ही सीमित रहा। इस हार के बाद टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी और अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ BCCI सख्त कार्रवाई कर सकती है। रिपोर्ट में यह भी चर्चा होगी कि फाइनल में खिलाड़ियों के व्यवहार और मानसिक तैयारी में किस प्रकार की कमज़ोरियाँ दिखीं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि व्यवहार संबंधी मुद्दों पर BCCI कितना ध्यान देगी।

यह भी पढ़ें- भारत को हराकर मालामाल हुआ पाकिस्तान, घर जाते ही हुई पैसों की बरसात; जानें कितना मिला इनाम

भविष्य की तैयारियाँ और वर्ल्ड कप का लक्ष्य

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती होगी। BCCI इस समीक्षा के जरिए यह सुनिश्चित करना चाहती है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप में बेहतर प्रदर्शन करे और फाइनल जैसी हार को दोहराए नहीं। खिलाड़ियों को तकनीकी, मानसिक और रणनीतिक दृष्टि से तैयार करना BCCI की प्राथमिकता होगी। टीम की कमजोरियों को पहचानकर उन्हें सुधारना ही वर्ल्ड कप में सफलता की कुंजी होगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 December 2025, 3:24 PM IST