Hobart: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिम डेविड ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस आक्रामक पारी में पांच छक्के और आठ चौके शामिल थे। टिम डेविड ने केवल 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत के खिलाफ़ अर्धशतक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए। उनकी इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए मजबूत स्कोर खड़ा किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड बने संकटमोचक
जब टिम डेविड बल्लेबाजी करने आए, तब ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में था। टीम ने केवल 14 रन पर दो अहम विकेट गंवा दिए थे। ओपनर ट्रैविस हेड (6) और जोश इंगलिस (1) दोनों को भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले के भीतर आउट कर दिया था। ऐसे में बल्लेबाजी के लिए आए डेविड ने स्थिति को भांपते हुए आक्रामक खेल दिखाया। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर चौका लगाकर संकेत दे दिया कि वह दबाव में नहीं हैं और टीम को संभालने के लिए तैयार हैं।
TAKE A BOW, TIM DAVID. 🙇♂️
– 74 (38) with 8 fours and 5 sixes. Australia kept losing wickets, but he stood there and played a masterclass. 💯 pic.twitter.com/NJv6rFHrK3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 2, 2025
23 गेंदों में अर्धशतक, रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज
टिम डेविड ने अपने टी20 करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेलते हुए केवल 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ़ सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया। इस सूची में पहले स्थान पर हैं कैमरून ग्रीन, जिन्होंने 2022 में हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। वहीं, ट्रैविस हेड, जिन्होंने 2024 में भारत के खिलाफ़ 24 गेंदों में पचास रन बनाए थे, अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
शिवम दुबे ने तोड़ी साझेदारी
डेविड जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे भारतीय गेंदबाज़ों पर दबाव बढ़ता गया। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के साथ अहम साझेदारी निभाई और रन रेट को लगातार ऊपर बनाए रखा। हालांकि, 13वें ओवर में शिवम दुबे की गेंद पर उन्होंने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और तिलक वर्मा के हाथों बाउंड्री पर कैच दे बैठे। तब तक डेविड अपना काम कर चुके थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था।
भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
डेविड के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने पारी को आगे बढ़ाया और शानदार 64 रन (39 गेंदों, 8 चौके, 2 छक्के) की पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर तक पहुंचा दिया। नतीजतन, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 187 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।
भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह रहे, जिन्होंने अपने चार ओवर में 3 विकेट लेकर 35 रन दिए। वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके और चार ओवर में 33 रन खर्च किए। वहीं, अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला।

