T20 World Cup 2026 में टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर फैंस के बीच चर्चा काफी तेज है। खराब फॉर्म के बावजूद शुभमन गिल का नाम कप्तानी के लिए चर्चा में शुमार है, जबकि सूर्यकुमार यादव का परफॉर्मेस भी कुछ खास नहीं है। इसी वजह से फैंस के बीच काफी सवाल खड़े हो रहे हैं।

शुबमन गिल और सूर्यकुमार यादव (Img: Internet)
Ahmedabad: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में लिए आज टीम इंडिया का ऐलान भी होने वाला है। ऐसे में कई तरह के सवाल भी लोगों के सामने आ रहे हैं कि आखिर टीम इंडिया को कौन इस बड़े टूर्नामेंट में संभालेगा और किन खिलाड़ियों को जीत का परचम लहराने का मौका मिलेगा। लेकिन, इसी बीच एक सवाल सभी के जेहन में है कि क्या कप्तानी के तौर पर सुर्यकुमार यादव बीसीसीआई की पसंद बने रहेंगे या उनकी जगह शुभमन गिल को कमान सौंपी जा सकती है?
सबसे बड़ा सवाल ये है कि जह टी20 फॉर्मेट में सूर्या और गिल दोनों का ही फॉर्म खराब है तो गिल को कप्तानी क्यों सौंपी जाएगी? गिल इस समय भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं, तो इस हिसाब से बीसीसीआई का ये एक प्लान हो सकता है कि तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान रहे। हालांकि, सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 में कई तरह के कमाल किए हैं।
शुभमन गिल (Img: Internet)
कई फैंस के मन में ये भी सवाल है कि सूर्या और गिल की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी क्यों नहीं सौंपी जा सकती है? टी20 में हार्दिक पांड्या का दबदबा रहा है। हमेशा से ही वह कमाल की बल्लेबाजी करते रहे हैं। लेकिन उन्हें कप्तानी क्यों नहीं सौंपी जा रही है? इसके दो पहलू हो सकते हैं। एक तो ये कि हार्दिक का चोटों से पूराना रिश्ता रहा है। वह अक्सर चोटिल हो जाते हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम से कई बार बाहर रहना पड़ता है, लेकिन दूसरा पहलू ये भी है कि बीसीसीआई उन्हें कप्तानी ना सौंपना चाहता हो।
एक सवाल ये भी है कि जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच घर में ही टेस्ट सीरीज खेली गई और दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा तो केवल कोच गौतम गंभीर पर ही क्यों सवाल खड़े हुए? शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया को ये हार भारत में ही मिली, तो सवाल गिल की कप्तानी पर क्यों नहीं किए गए? ऐसे में गिल की कप्तानी भी सवालों के घेरे में आ सकती थी, लेकिन उनसे किसी ने कुछ नहीं कहा।
कई फैंस के ये भी सवाल है कि शुभमन गिल को टीम इंडिया में स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों मिलता है? फॉर्म खराब होने के बावजूद वह टी20 टीम का ना केवल हिस्सा रहते हैं, बल्कि उपकप्तान के तौर पर टीम में शामिल होते हैं। उनकी वजह से कई लायक खिलाड़ियों को टीम से बाहर रहना पड़ता है, जिसमें सबसे बड़ा नाम संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल का आता है।
जब गिल को खराब फॉर्म के बावजूद टीम में मौका मिलता है तो कई लोगों का कहना होता है कि गिल का बीसीसीआई के बड़े लोगों से कॉन्टेक्ट है। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो कोई नहीं जानता, लेकिन जिस तरह से गिल को मौके मिलते हैं उस हिसाब से फैंस के मन में कई सवाल खड़े होते हैं।