कप्तान सूर्या ने तैयार कर लिया कमबैक का प्लान, तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका की बजाएंगे बैंड!

पहले दो टी20 मैचों में नाकाम रहने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मुकाबले के लिए दमदार कमबैक का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। धर्मशाला टी20 से पहले उन्होंने तीन घंटे से ज्यादा नेट्स में कड़ी प्रैक्टिस की, खासतौर पर स्पिन और स्वीप शॉट्स पर काम किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 December 2025, 8:20 AM IST
google-preferred

Dharamsala: टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी T20 सीरीज में उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। पहले दो मुकाबलों में लगातार असफल रहने के कारण उन पर दबाव साफ नजर आने लगा है। पहले T20 मैच में सूर्या सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में उनका स्कोर महज 5 रन रहा। दोनों ही पारियों में वह टीम को मुश्किल स्थिति में छोड़कर पवेलियन लौटे, जिसके बाद उनकी फॉर्म और कप्तानी दोनों पर सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में धर्मशाला में होने वाला तीसरा T20 मैच उनके लिए बेहद अहम बन गया है।

2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी परीक्षा

अगर सूर्यकुमार यादव तीसरे T20 मुकाबले में भी रन बनाने में नाकाम रहते हैं, तो 2026 T20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर सूर्या से हमेशा बड़े और निर्णायक स्कोर की उम्मीद की जाती है। चयनकर्ताओं और फैंस की नजरें अब धर्मशाला में होने वाले इस मुकाबले पर टिकी हैं, जहां कप्तान से दमदार वापसी की अपेक्षा की जा रही है।

तीसरे T20 से पहले जमकर की मेहनत

तीसरे T20 मैच से एक दिन पहले सूर्यकुमार यादव ने अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी। कप्तान ने करीब तीन घंटे से ज्यादा समय तक नेट्स में कड़ी प्रैक्टिस की। अभ्यास सत्र की शुरुआत होते ही सूर्या बैटिंग के लिए उतर गए और आखिरी तक अभ्यास करते नजर आए। नेट्स से बाहर आने के बाद भी उनके हाथ में बल्ला ही था, जो उनके फोकस और आत्मविश्वास को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी से खौफ खाएगा पाकिस्तान, जानें कहां देख पाएंगे भारत-पाक की जबरदस्त टक्कर

स्पिन और स्वीप शॉट पर खास ध्यान

नेट्स में सूर्यकुमार यादव ने खासतौर पर स्पिन गेंदबाजों का ज्यादा सामना किया। इस दौरान उन्हें लगातार स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट्स खेलते देखा गया। इसके अलावा, उन्होंने विकेट के पीछे रन बनाने की भी जमकर प्रैक्टिस की। कप्तान की यह मेहनत साफ इशारा करती है कि वह तीसरे मुकाबले में बड़े स्कोर की पूरी तैयारी कर चुके हैं और फैंस को एक विस्फोटक पारी देखने को मिल सकती है।

शुभमन गिल पर भी दबाव

कप्तान के साथ-साथ वाइस-कैप्टन शुभमन गिल भी T20 फॉर्मेट में खराब दौर से गुजर रहे हैं। पहले T20 मैच में गिल सिर्फ 4 रन बना पाए थे, जबकि दूसरे मैच में वह खाता खोलने में भी असफल रहे। उनकी खराब फॉर्म के चलते उन्हें प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग तक उठने लगी है। आलोचनाओं का जवाब देने के लिए गिल ने भी तीसरे T20 से पहले नेट्स में लंबे समय तक अभ्यास किया।

यह भी पढ़ें- लियोनेल मेसी ने राहुल गांधी को दी खास जर्सी, हैदराबाद में खेला फुटबॉल- देखें VIDEO

गिल ने सभी तरह के गेंदबाजों का किया सामना

अभ्यास सत्र के दौरान शुभमन गिल ने दाएं और बाएं हाथ के दोनों तरह के गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी की। इसके अलावा, उन्होंने साइड-आर्म बॉलिंग का भी सामना किया, ताकि मैच जैसी परिस्थितियों में खुद को ढाल सकें। गिल की मेहनत से साफ है कि वह भी तीसरे T20 मुकाबले में बड़ी पारी खेलकर अपनी फॉर्म में वापसी करना चाहते हैं।

 

Location : 
  • Dharamsala

Published : 
  • 14 December 2025, 8:20 AM IST