Site icon Hindi Dynamite News

कौन है भारत की हार का जिम्मेदार? स्मृति मंधाना ने बताया किसी वजह से टीम इंडिया को मिली शिकस्त

भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 में मिली 4 रनों की हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। मंधाना ने कहा कि उनके गलत शॉट चयन के कारण टीम का विकेट जल्दी गिरा, जिससे भारतीय पारी लड़खड़ा गई।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
कौन है भारत की हार का जिम्मेदार? स्मृति मंधाना ने बताया किसी वजह से टीम इंडिया को मिली शिकस्त

Indore: भारत की स्टार महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली 4 रन की नजदीकी हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि उनके गलत शॉट चयन के कारण टीम को अहम समय पर विकेट गंवाना पड़ा, जिससे भारतीय पारी का पतन शुरू हुआ। आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के 20वें मैच में भारत को इंग्लैंड से कड़ी टक्कर मिली, लेकिन अंत में टीम को मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

मंधाना ने स्वीकार की शॉट चयन में गलती

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने कहा, “हां, बिल्कुल। हम लड़खड़ा गए, और यह सबने देखा। मुझे लगता है कि उस समय हमारा शॉट चयन बेहतर हो सकता था, खासकर क्योंकि इसकी शुरुआत मुझसे हुई थी। मैं इसकी ज़िम्मेदारी लेती हूं।”

उन्होंने आगे कहा कि जब वह आउट हुईं, तब भारत को 52 गेंदों में सिर्फ 55 रन चाहिए थे, ऐसे में अगर वह थोड़ी देर और टिक जातीं, तो टीम मैच जीत सकती थी। उन्होंने कहा, “हमें प्रति ओवर सिर्फ छह रन चाहिए थे। हो सकता है कि हमें थोड़ा संयम रखना चाहिए था।” उन्होंने इस हार की शुरुआत खुद से मानते हुए कहा कि इसका असर पूरी टीम पर पड़ा।

यह भी पढ़ें- BCCI के नक्शे कदम पर चला पाकिस्तान! टीम में करने वाला है बड़ा बदलाव; रिजवान को लगेगा झटका?

भारत के लिए मुश्किल हुई सेमीफाइनल की राह

इस हार के बाद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह और कठिन हो गई है। अब भारत को 23 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबला खेलना है, जो एक तरह से क्वार्टर फाइनल माना जा रहा है। इस मैच की विजेता टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना ज्यादा होगी।

हीथर नाइट का शानदार शतक

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 288 रन बनाए, जिसमें कप्तान हीथर नाइट ने 109 रन की बेहतरीन पारी खेली। एमी जोन्स ने भी अर्धशतक जड़ा। एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड 300 से अधिक का स्कोर बना लेगा, लेकिन दीप्ति शर्मा की 4 विकेटों की बदौलत भारत ने अच्छी वापसी की और इंग्लैंड को 288 रन पर रोक दिया।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: “हैरान होने की बात…” फ्लॉप रहे रोहित-कोहली पर सुनील गावस्कर ने दिया बड़ा बयान

अच्छी साझेदारियों के बावजूद नजदीकी हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धीमी रही। प्रतीक रावल (6) और हरलीन देओल (24) जल्दी आउट हो गए। इसके बाद हरमनप्रीत कौर (70) और स्मृति मंधाना (88) के बीच शतकीय साझेदारी ने भारत को संभाला। दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक लगाया, लेकिन मंधाना के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और अंतिम ओवरों में जरूरी रन नहीं बना सकी। भारत 4 रन से यह मुकाबला हार गया।

 

Exit mobile version