T20 World Cup 2026: BCCI ने शुभमन गिल के साथ कर दिया खेला? इस खुलासे ने किया सबको हैरान

2026 T20 वर्ल्ड कप टीम से शुभमन गिल का बाहर होना चर्चा का विषय बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल को इस फैसले की पहले कोई जानकारी नहीं दी गई थी। चोट, चयन नीति और टीम मैनेजमेंट की भूमिका को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 21 December 2025, 9:45 AM IST

New Delhi: जब BCCI सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की, तो सभी की नजरें एक नाम पर टिक गईं—जो सूची में मौजूद नहीं था। भारत की टेस्ट और वनडे टीमों के कप्तान शुभमन गिल को T20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। इसके साथ ही यह लगभग तय हो गया कि गिल अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से खेलते नजर नहीं आएंगे। यह फैसला अपने आप में चौंकाने वाला था, लेकिन इसके पीछे की कहानी और भी ज्यादा हैरान करने वाली बताई जा रही है।

गिल के साथ हुआ धोखा!

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI से जुड़े एक सूत्र ने बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, हेड कोच गौतम गंभीर और T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव किसी ने भी शुभमन गिल को यह नहीं बताया कि उन्हें T20 टीम से बाहर किया जा रहा है। गिल को टीम घोषणा से महज कुछ समय पहले ही यह पता चला कि वह वर्ल्ड कप की योजना का हिस्सा नहीं हैं। यह बात चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करती है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पर भी नजरें

दिलचस्प बात यह है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद भी हाल के समय में खराब फॉर्म से जूझते नजर आए हैं। इसके बावजूद, रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI और टीम मैनेजमेंट का भरोसा अभी भी उन पर बना हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि कम से कम T20 वर्ल्ड कप 2026 तक उनकी कप्तानी बरकरार रहेगी। ऐसे में गिल को बाहर रखने का फैसला और भी ज्यादा चर्चा में आ गया है।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तान को घुटने पर लाने के लिए तैयार भारतीय टीम, दुबई में होगी जबरदस्त भिड़ंत

चोट के बाद बदला टीम मैनेजमेंट का रुख?

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज़ के दौरान शुभमन गिल को पैर में चोट लगी थी। इसके बाद ही अटकलें तेज हो गईं कि टीम मैनेजमेंट, जिसमें गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं, ने गिल के विकल्प तलाशने शुरू कर दिए थे। बताया गया कि गिल अहमदाबाद में होने वाला पांचवां T20 मैच खेलना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें टीम की योजनाओं से बाहर कर दिया गया।

चोट गंभीर नहीं, फिर भी बाहर क्यों?

शुरुआत में यह आशंका जताई जा रही थी कि गिल को फ्रैक्चर हो सकता है, लेकिन मेडिकल टीम की जांच में साफ हुआ कि चोट गंभीर नहीं थी। इसका मतलब यह था कि गिल चाहें तो पांचवां T20 मैच खेल सकते थे। इसके बावजूद, उन्हें अंतिम एकादश से दूर रखा गया। यही वजह है कि अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या फैसला चोट के आधार पर था या पहले से ही उन्हें T20 टीम से बाहर करने की योजना बना ली गई थी।

यह भी पढ़ें- BCCI ने खेला मास्टरस्ट्रोक…T20 वर्ल्ड कप पर 5 हैरान करने वाले फैसले, इस लिस्ट ने मचा दिया हड़कंप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नहीं मिला साफ जवाब

इस पूरे मामले पर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उनके जवाबों से यह साफ नहीं हो सका कि शुभमन गिल को T20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर क्यों रखा गया। अब फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ यही जानना चाहते हैं कि क्या भविष्य में गिल की T20 टीम में वापसी के दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं या यह फैसला समय के साथ बदला जा सकता है।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 December 2025, 9:45 AM IST