इस समय का सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम से बाहर क्यों किया गया? जिसका जवाब मिल गया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया है कि गिल को बाहर करने की बड़ी वजह क्या थी।

शुभमन गिल (Img: Internet)
Mumbai: T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होते ही सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल के बाहर होने से लगा है। उप-कप्तान रहने के बावजूद गिल को 15 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली, जबकि उनकी जगह अक्षर पटेल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह फैसला सामने आते ही फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच बहस तेज हो गई, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने इस पर खुलकर सफाई दी है।
शुभमन गिल लंबे समय से भारतीय T20 टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और हाल ही में उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया था। ऐसे में उनका वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर होना चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है। इस साल T20 फॉर्मेट में गिल का प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन टीम मैनेजमेंट का कहना है कि यह फैसला सिर्फ आंकड़ों के आधार पर नहीं लिया गया।
Shubman Gill out of T20 WC Squad.
Sanju Samson to open with Abhishek Sharma. 😭💛 pic.twitter.com/p3xpv6jvvP
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) December 20, 2025
टीम की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल को बाहर करने की वजह साफ की। उन्होंने कहा, “शुभमन गिल को खराब फॉर्म की वजह से नहीं हटाया गया है। यह पूरी तरह से टीम कॉम्बिनेशन का फैसला है। हम टॉप ऑर्डर में एक विकेटकीपर चाहते थे, ताकि टीम को ज़्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिल सके।”
सूर्या ने यह भी जोड़ा कि गिल की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं है और वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी बने रहेंगे।
टीम मैनेजमेंट ने टॉप ऑर्डर में विकेटकीपर-बल्लेबाज रखने की रणनीति अपनाई है। इसी वजह से संजू सैमसन और ईशान किशन को प्राथमिकता दी गई। इससे बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग कॉम्बिनेशन में भी संतुलन बना रहता है, जो बड़े टूर्नामेंट में बेहद जरूरी माना जाता है।
शुभमन गिल के बाहर होने के बाद उप-कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी गई है। इस पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि यह फैसला “कंटिन्यूटी” को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जब गिल टेस्ट कमिटमेंट्स के चलते T20 टीम में नहीं थे, तब अक्षर पटेल पहले ही उप-कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में उसी क्रम को आगे बढ़ाया गया।
सूर्यकुमार यादव और चयन समिति दोनों का मानना है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सिर्फ स्टार खिलाड़ियों से ज्यादा जरूरी सही टीम बैलेंस होता है। रिंकू सिंह जैसे फिनिशर और वॉशिंगटन सुंदर जैसे ऑलराउंडर को शामिल करना इसी रणनीति का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- ईशान किशन के लिए मसीहा बने शुभमन गिल? जानें आखिर क्यों हुआ इतना बड़ा उलटफेर
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।