New Delhi: पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चर्चा किसी खिलाड़ी की हो रही है तो वह हैं श्रेयस अय्यर। एशिया कप 2025 के लिए घोषित टीम में उनका नाम न होने से हर कोई चौंक गया। आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन, जबरदस्त स्ट्राइक रेट और वनडे में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अय्यर को टीम से बाहर रखना कई लोगों को नागवार गुजरा। लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई श्रेयस अय्यर के लिए एक खास योजना बना रही है। उन्हें टीम इंडिया की वनडे कप्तानी सौंपी जा सकती है।
वर्ल्ड कप 2027 से पहले नई कप्तानी की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को 2027 वनडे विश्व कप से पहले भारत की वनडे टीम का कप्तान बना सकता है। यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है, क्योंकि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का करियर अब अंतिम पड़ाव पर माना जा रहा है। रोहित पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, और वनडे से भी वे कब विदाई लेंगे, इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई नए नेतृत्व की ओर देख रही है, और अय्यर इस योजना के प्रमुख हिस्से के रूप में उभर रहे हैं।
शुभमन गिल की जगह क्यों अय्यर?
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को तीनों फॉर्मेट में नेतृत्व देने की तैयारी कर रहे थे। इसी कारण एशिया कप में गिल को उप-कप्तान बनाया गया। लेकिन अब माना जा रहा है कि बोर्ड वनडे टीम के लिए अय्यर की मैच्योरिटी, अनुभव और कप्तानी क्षमता को ज्यादा उपयुक्त मानता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर के खेल की समझ और कप्तानी में संतुलन उन्हें वनडे कप्तानी के लिए आदर्श विकल्प बनाता है।
आईपीएल में दिखी शानदार कप्तानी
श्रेयस अय्यर ने पिछले दो आईपीएल सीजन में कप्तानी के स्तर पर खुद को साबित किया है। 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया, और 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया। लगातार दो सीजन में दो अलग-अलग टीमों के साथ सफलता पाने वाले अय्यर ने यह साबित कर दिया कि वे सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं, एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। आईपीएल 2025 में उन्होंने 600 से ज्यादा रन बनाए, जिससे उनकी बल्लेबाजी भी शीर्ष स्तर पर बनी रही।
रोहित के भविष्य पर निर्भर अय्यर की कप्तानी
भले ही एशिया कप 2025 की टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं मिली, लेकिन बीसीसीआई की रणनीति में श्रेयस अय्यर अहम भूमिका निभा सकते हैं। कप्तानी को लेकर अंतिम फैसला रोहित शर्मा के भविष्य के निर्णय पर निर्भर करेगा, लेकिन संकेत साफ हैं कि अय्यर भारतीय वनडे टीम की कमान संभालने की दौड़ में सबसे आगे हैं।