आखिर क्यों अश्विन ने IPL से लिया संन्यास? ये 3 वजहें हो सकती हैं रिटायरमेंट के लिए जिम्मेदार

आर अश्विन ने अचानक आईपीएल से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। फैंस के मन में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि 16 सीजन तक दमदार प्रदर्शन करने वाले इस दिग्गज स्पिनर ने आखिर क्यों लिया यह बड़ा फैसला? क्या वजह थी कि उन्होंने आईपीएल को अलविदा कह दिया?

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 27 August 2025, 1:33 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय क्रिकेट के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में फैन्स को चौंका दिया, जब उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने की घोषणा की। एक लंबे और सफल करियर के बाद, अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए बताया कि अब वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे। हालांकि वह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर टी20 लीग्स में सक्रिय रहेंगे। सवाल यह है कि इतने अनुभव के बावजूद अश्विन ने IPL से अचानक किन कारणों से संन्यास लिया? आइए जानते हैं इसके पीछे की तीन अहम वजहें।

IPL 2025 में प्रदर्शन निराशाजनक

आर अश्विन का आईपीएल 2025 सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर टीम में शामिल किया था, जिससे फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन अश्विन ने 9 मैचों में सिर्फ 7 विकेट लिए और गेंदबाजी में वह अपना पुराना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे।

सीजन के अंत तक उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया, जो उनके लिए एक बड़ा संकेत रहा होगा कि उनका सर्वश्रेष्ठ समय अब बीत चुका है। यह निराशाजनक अनुभव शायद उनके रिटायरमेंट के फैसले को तेज़ करने वाला एक बड़ा कारण बना।

आर अश्विन (Img: Internet)

विदेशी टी20 लीग्स में खेलने की इच्छा

आर अश्विन ने अपने संन्यास की घोषणा करते समय इस बात को भी स्पष्ट किया कि वह अब दुनिया की अन्य फ्रैंचाइज़ी टी20 लीग्स में खेलते नजर आएंगे। नियमों के अनुसार, भारतीय क्रिकेटर तभी विदेशी लीग में भाग ले सकते हैं जब वे बीसीसीआई और आईपीएल से पूर्ण रूप से संन्यास ले लें।

अश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ी को दुनिया भर में कई टी20 लीग्स से ऑफर मिल सकते हैं जैसे कि BBL (ऑस्ट्रेलिया), CPL (कैरेबियन), ILT20 (यूएई) आदि। इसीलिए उन्होंने आईपीएल को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय लीग क्रिकेट में नई शुरुआत करने का फैसला किया।

डिजिटल मीडिया पर बढ़ता फोकस

आर अश्विन का ध्यान पिछले कुछ समय से यूट्यूब चैनल और डिजिटल मीडिया पर भी केंद्रित रहा है। उन्होंने पिछले एक साल में कई क्रिकेट-केंद्रित वीडियो बनाए हैं, जिसमें वे रणनीति, मैच एनालिसिस और क्रिकेट से जुड़े रोचक किस्से शेयर करते हैं। उनका चैनल अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में सक्रिय है।

संभावना है कि अश्विन अब क्रिकेट विश्लेषक और कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। यही वजह हो सकती है कि उन्होंने व्यस्त IPL सीजन से खुद को अलग कर, अपने डिजिटल करियर पर फोकस करने का फैसला लिया।

 

  • Beta

Beta feature

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 August 2025, 1:33 PM IST