Shubman Gill Captain: वनडे फॉर्मेट में बदलाव की तैयारी, शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी

टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद, अब वनडे फॉर्मेट में उनकी कप्तानी को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगली वनडे सीरीज में शुभमन गिल को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 July 2025, 3:45 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और मौजूदा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गिल को जल्द ही भारत की वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गिल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी सौंपी गई थी। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि वनडे फॉर्मेट में भी कप्तानी की कमान गिल के हाथों में जा सकती है।

रोहित शर्मा ने अभी वनडे से संन्यास नहीं लिया

हालांकि रोहित शर्मा ने अभी वनडे से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार यह मुद्दा ट्रेंड कर रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) वनडे में भविष्य की योजना पर काम कर रहा है। स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता गिल को भविष्य का कप्तान मान रहे हैं। ऐसे में संभव है कि अक्टूबर में होने वाली अगली वनडे सीरीज में शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी जाए।

Rohit Sharma (Source-Google)

रोहित शर्मा (सोर्स-गूगल)

अगली वनडे सीरीज

फिलहाल टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाना था, जिसमें वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी थी। हालांकि, इस दौरे को अब रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अब भारत की अगली वनडे सीरीज अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी। उसके बाद साल के अंत में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेलनी है।

शुभमन गिल के वनडे करियर की बात

शुभमन गिल के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 55 मैचों में 59.04 के औसत से 2,775 रन बनाए हैं। उनके नाम 8 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उनके निरंतर प्रदर्शन को दर्शाते हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट उन्हें दीर्घकालिक नेतृत्वकर्ता के रूप में देख रहे हैं।

BCCI की ओर से आधिकारिक बयान नहीं

हालांकि अभी तक BCCI की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि गिल को धीरे-धीरे नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है ताकि वह रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी के रूप में तैयार हो सकें।

रोहित शर्मा, जिन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाया था, अब अपने करियर के अंतिम चरण में हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं को एक दीर्घकालिक योजना के तहत नए कप्तान को तैयार करना जरूरी है। शुभमन गिल का शांत स्वभाव, शानदार बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड और युवा ऊर्जा उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बनाते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 July 2025, 3:45 PM IST