Site icon Hindi Dynamite News

वनडे टीम में तख्तापलट: पाकिस्तान ने रिजवान से छीनी कप्तानी, इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को वनडे कप्तानी से हटाकर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान नियुक्त किया है। यह फैसला अचानक लिया गया, और बोर्ड ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया। रिजवान की रणनीति पर लंबे समय से सवाल उठ रहे थे।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
वनडे टीम में तख्तापलट: पाकिस्तान ने रिजवान से छीनी कप्तानी, इस खिलाड़ी को सौंपी टीम की कमान

Islamabad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लेते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान की वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। यह घोषणा रावलपिंडी में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल के तुरंत बाद की गई।

पीसीबी ने चुपचाप लिया निर्णय

इस बदलाव को लेकर पीसीबी ने कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। बोर्ड के आधिकारिक बयान में मोहम्मद रिजवान का नाम तक नहीं लिया गया। पीसीबी ने बस इतना कहा कि यह निर्णय इस्लामाबाद में चयन समिति और सीमित ओवरों के टीम के मुख्य कोच माइक हेसन के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया। यह अचानक लिया गया फैसला कई सवाल खड़े करता है।

रिजवान की कप्तानी पहले से ही सवालों में

मोहम्मद रिजवान की कप्तानी पर बीते कुछ समय से सवाल उठते रहे हैं। 2024 में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत दिलाई थी, लेकिन 2025 में टीम का प्रदर्शन गिरा। खासतौर पर घरेलू चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के पहले दौर से बाहर होने के बाद रिजवान की रणनीति और निर्णय क्षमता की आलोचना होने लगी। कप्तान के तौर पर उनका बल्लेबाजी औसत 42 के करीब रहा, लेकिन यह प्रदर्शन उन्हें पद पर बनाए रखने के लिए काफी नहीं था।

यह भी पढ़ें- T20I मैच में बने 407 रन… जमकर हुई चौके-छक्कों की बारिश, इंग्लैंड से घर में हारी न्यूजीलैंड टीम

अफरीदी को फिर से कप्तानी का मौका

शाहीन शाह अफरीदी को एक बार फिर सफेद गेंद की कप्तानी सौंपी गई है। इससे पहले जनवरी 2024 में उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन पाकिस्तान को उस सीरीज में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद बाबर आजम को कप्तान बना दिया गया था।

गजब की गेंदबाजी फॉर्म में हैं अफरीदी

हालांकि इस समय शाहीन अफरीदी शानदार फॉर्म में हैं। वह पिछले एक साल में पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। 2023 विश्व कप के बाद से अब तक उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं, जो किसी भी पूर्ण सदस्य देश के गेंदबाज से अधिक हैं। उनका प्रति मैच औसत दो से ज्यादा विकेट का रहा है।

यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी ने मारी बिहार चुनाव में एंट्री, लोगों से की ये खास अपील- देखें VIDEO

अगली चुनौती दक्षिण अफ्रीका सीरीज से

शाहीन अफरीदी के सामने बतौर कप्तान पहली चुनौती अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ होगी। यह सभी मुकाबले फैसलाबाद में खेले जाएंगे। अब सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या अफरीदी कप्तानी और गेंदबाजी दोनों में संतुलन बना पाते हैं या नहीं।

Exit mobile version