अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हुए एक भीषण विमान हादसे में रिटायर्ड NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल, उनकी पत्नी और बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। टेकऑफ के कुछ देर बाद विमान क्रैश हो गया, जिससे रेसिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

ड्राइवर ग्रेग बिफल (Img Source: Google)
North Carolina: रेसिंग की दुनिया से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। अमेरिका में हुए एक विमान हादसे ने NASCAR समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है। रिटायर्ड NASCAR ड्राइवर ग्रेग बिफल की गुरुवार सुबह एक विमान दुर्घटना में पत्नी और बच्चों समेत मौत हो गई। इस हादसे में कुल सात लोगों की जान चली गई, जिसके बाद पूरे मोटरस्पोर्ट जगत में शोक की लहर फैल गई है।
अधिकारियों के मुताबिक सेसना C550 बिजनेस जेट ने नॉर्थ कैरोलिना के स्टेट्सविले रीजनल एयरपोर्ट से सुबह करीब 10 बजे फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ ही समय बाद पायलट को तकनीकी समस्या का आभास हुआ, जिसके बाद विमान को वापस एयरपोर्ट लाने की कोशिश की गई।
इसी दौरान विमान ने संतुलन खो दिया और तेज रफ्तार में नीचे आते हुए जमीन से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई, जिससे सभी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह हादसा अमेरिका के चार्लोट शहर से लगभग 72 किलोमीटर उत्तर में हुआ। नॉर्थ कैरोलिना स्टेट हाईवे पैट्रोल के अनुसार, विमान बहुत तेजी से नीचे आया और गिरते ही आग की लपटों में घिर गया। हादसे के वक्त इलाके में हल्की बारिश हो रही थी, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो सकती है।
जिस विमान से यह दुर्घटना हुई, वह एक निजी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड था, जिसका संबंध ग्रेग बिफल से बताया जा रहा है।
इंग्लैंड को लगा झटका! स्टोक्स समेत ये खिलाड़ी हुए 5वें टेस्ट से बाहर, भारत के लिए बजी खतरे की घंटी
इस दुर्भाग्यपूर्ण उड़ान में ग्रेग बिफल के साथ उनकी पत्नी क्रिस्टीना, पांच साल का बेटा राइडर और 14 साल की बेटी एम्मा मौजूद थे। इसके अलावा परिवार के करीबी दोस्त और उनके बच्चे भी विमान में सवार थे। परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह उनके जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी है और इस नुकसान की भरपाई कभी नहीं की जा सकती।
हादसे के वक्त पास ही स्थित लेकवुड गोल्फ क्लब में मौजूद लोग भी इस भयावह दृश्य को देखकर दंग रह गए। विमान का मलबा गोल्फ कोर्स के एक हिस्से तक फैल गया था और चारों ओर आग और धुएं का गुबार नजर आ रहा था। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।
फिलहाल इस दुर्घटना की जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) द्वारा की जा रही है। शुरुआती तौर पर तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही हादसे की असली वजह सामने आ सकेगी।
रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के इस लीग में खेलने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
ग्रेग बिफल NASCAR की दुनिया में एक जाना-माना नाम रहे हैं। उनके निधन की खबर के बाद कई रेसिंग टीमों, ड्राइवरों और फैंस ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। NASCAR संगठन की ओर से भी संवेदना संदेश जारी किया गया है।
यह हादसा न सिर्फ एक मशहूर रेसर की मौत है, बल्कि एक पूरे परिवार के उजड़ने की कहानी है, जिसने खेल जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है।