Lucknow: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारी नई दिशा में कर रही है। टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव की खबरें आ रही हैं, जिससे संकेत मिलता है कि एलएसजी आगामी सीज़न में अधिक संगठित और रणनीतिक दृष्टिकोण अपनाने की योजना बना रही है। इस बार टीम केवल खिलाड़ियों पर ही नहीं, बल्कि कोचिंग और सपोर्ट स्टाफ पर भी ध्यान दे रही है।
अभय शर्मा बन सकते हैं LSG के फील्डिंग कोच
एलएसजी के पूर्व टीम मेंटर ज़हीर खान के टीम छोड़ने के बाद अब फील्डिंग विभाग में बदलाव की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के पूर्व अंडर-19 फील्डिंग कोच अभय शर्मा को आईपीएल 2026 में एलएसजी का फील्डिंग कोच बनाया जा सकता है। अभय शर्मा का अनुभव अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर काफी व्यापक है। उन्होंने युगांडा की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए भी कोचिंग कर चुके हैं।
अभय शर्मा ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में पिछले साल हुए टी20 विश्व कप में कोचिंग की जिम्मेदारी निभाई थी। इसके अलावा, उन्होंने कई युवा भारतीय खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, आवेश खान और यशस्वी जायसवाल के साथ काम किया है। उनकी अनुभव संपन्न कोचिंग टीम एलएसजी को मैदान पर बेहतर फील्डिंग और रणनीतिक मजबूती देने में मदद कर सकती है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 8 वेन्यू, जानें किन शहरों को मिली मेजबानी
टॉम मूडी और केन विलियमसन की नई भूमिकाएं
एलएसजी ने हाल ही में टॉम मूडी को अपना क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया है। इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को रणनीतिक निदेशक के रूप में टीम में शामिल किया गया है। विलियमसन वर्तमान में क्रिकेट में सक्रिय खिलाड़ी हैं, लेकिन पिछले सीज़न की नीलामी में खरीददार न मिलने के बाद उन्होंने लीग में पर्दे के पीछे काम करने का फैसला किया।
मूडी और विलियमसन के अनुभव से एलएसजी की टीम रणनीति को मजबूती मिलेगी। उनके पास अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट का व्यापक अनुभव है, जो खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम की योजनाओं में नई ऊर्जा डाल सकता है।
एलएसजी का पिछला प्रदर्शन औसत रहा
एलएसजी का पिछले दो सीज़न में प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है। आईपीएल 2025 में टीम ने ऋषभ पंत पर भारी निवेश किया था, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं हुआ। हालांकि पंत अब भी टीम का हिस्सा हैं, एलएसजी अपने प्रदर्शन को सुधारने और अगले सीज़न में सफलता हासिल करने के लिए कोचिंग स्टाफ और रणनीति में बदलाव कर रही है।

