लखनऊ टी20 में फॉग बना विलेन, क्या पहली बार कोहरे की वजह से रद्द हुआ इंटरनेशनल मैच?

घने कोहरे के कारण लखनऊ में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच रद्द हो गया, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक निराश हो गए। मैच की स्थिति और मौसम ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, और इस घटना ने यह चर्चा शुरू कर दी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 December 2025, 11:20 AM IST

Lucknow: लखनऊ में खेले जाने वाले भारत और साउथ अफ्रीका के चौथे T20 मैच को घने कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया। क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन मौसम ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस घटना ने सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहरे के कारण पहला रद्द किया गया मैच है?

अंपायरों ने छह बार किया निरीक्षण

मैच से पहले अंपायरों ने ग्राउंड का छह बार निरीक्षण किया, लेकिन कोहरे के घनत्व और विज़िबिलिटी की कमी को देखते हुए फैसला लिया गया कि खेल के लिए हालात उपयुक्त नहीं हैं। तापमान भी काफी गिरा हुआ था, जिससे खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए खेलना मुश्किल हो गया। दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में ही रहीं जब मैच रद्द किया गया।

इससे पहले कोहरे की वजह से कब रद्द हुआ मैच?

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहरे की वजह से मैच रद्द होना नई घटना नहीं है। 1998 में पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच फैसलाबाद में टेस्ट मैच को कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा था। उस मैच में विज़िबिलिटी इतनी खराब थी कि खिलाड़ी मैदान तक नहीं पहुंच पाए। चौथे दिन अंपायरों ने मैच को पूरी तरह से रद्द कर दिया।

कई कमेंटेटर्स ने इसे जल्दबाजी वाला फैसला माना। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी सर्दियों में फैसलाबाद जैसे शहर में टेस्ट मैच शेड्यूल करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा। यह वही स्थिति है जिसका सामना BCCI को लखनऊ में दिसंबर में मैच आयोजित करने के लिए करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- 'स्निको' पर फिर मचा बवाल, एशेज में खड़े हुए कई सवाल! कैसे आउट होने से बच गया ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज?

निराशा के बीच पॉजिटिव पहलू

हालांकि मैच रद्द होने से दर्शक निराश हुए, लेकिन यह ज़िम्बाब्वे के लिए सकारात्मक साबित हुआ था। 1998 में फैसलाबाद टेस्ट रद्द होने से ज़िम्बाब्वे ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने का मौका खो दिया। यह उनकी 15वीं असफल कोशिश के बाद एक ऐतिहासिक उपलब्धि बन सकती थी।

अगला मैच अहमदाबाद में

भारत-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज़ का अंतिम पांचवां मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत फिलहाल सीरीज़ में 2-1 से आगे है।

टीम इंडिया के लिए अहम मैच

अहमदाबाद में होने वाला मैच टीम इंडिया के लिए सीरीज़ जीत सुनिश्चित करने के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण होगा। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह इस मैच में जीत दर्ज करके सीरीज़ पर कब्ज़ा करे।

यह भी पढ़ें- नाथन लायन के रिकॉर्ड तोड़ते ही आखिर क्यों कुर्सी उठाकर पटकने लगे ग्लेन मैक्ग्रा? देखें VIDEO

साउथ अफ्रीका की चुनौती

मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के लिए अंतिम मैच में जीत दर्ज करना और सीरीज़ को 2-2 से बराबर करना महत्वपूर्ण होगा। टीम के पास चुनौती है कि वह अंतिम मैच में मजबूत प्रदर्शन कर भारत के दबाव को बढ़ाए।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 18 December 2025, 11:20 AM IST