Site icon Hindi Dynamite News

LA Olympics: भारत से मुकाबले के लिए तरसेगा पड़ोसी, ओलंपिक के नए नियमों से पाकिस्तान चारों खाने चित्त

ICC के नए क्वालीफिकेशन नियमों के कारण 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में पाकिस्तान चारों खाने चित्त हो गया है। एशिया से केवल एक टीम सीधे प्रवेश पाएगी। ऐसे में पाकिस्तान की उम्मदें पूरी तरह खत्म होते दिखाई दे रही हैं। वहीं, फैंस को भी झटका लग सकता है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
LA Olympics: भारत से मुकाबले के लिए तरसेगा पड़ोसी, ओलंपिक के नए नियमों से पाकिस्तान चारों खाने चित्त

New Delhi: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैच हमेशा दर्शकों के लिए रोमांचक रहे हैं। चाहे एशिया कप हो या कोई आईसीसी टूर्नामेंट, दोनों टीमों के आमने-सामने होने से खेल में हाई वोल्टेज का माहौल बनता है। हालांकि, 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में यह रोमांचक मुकाबला देखने को नहीं मिल सकता। आईसीसी द्वारा हाल ही में निर्धारित किए गए नए क्वालीफिकेशन नियमों के कारण पाकिस्तान के ओलंपिक में जगह बनाने की संभावना बेहद मुश्किल हो गई है।

ICC के नए क्वालीफिकेशन नियम

आईसीसी ने दुबई में अपनी हालिया बोर्ड बैठक में स्पष्ट किया कि ओलंपिक में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में केवल छह टीमें ही हिस्सा लेंगी। इस चयन का आधार टी20 रैंकिंग नहीं होगा, बल्कि प्रत्येक महाद्वीप से केवल एक टीम का चयन किया जाएगा। छठी टीम का चयन एक वैश्विक क्वालीफायर टूर्नामेंट के माध्यम से किया जाएगा। इस नियम के तहत एशिया से केवल एक टीम को सीधे प्रवेश मिलेगा और वर्तमान स्थिति में वह टीम भारत है, जो आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक पर है।

ओलंपिक 2028 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच नहीं होगा (Img: Internet)

पाकिस्तान के लिए मुश्किल राह

नए नियमों के अनुसार, पाकिस्तान को ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए वैश्विक क्वालीफायर जीतना होगा या फिर आईसीसी को एशिया से दो टीमों को सीधे प्रवेश देने की मंजूरी देनी होगी। पाकिस्तान कभी T20 क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों में गिना जाता था, लेकिन वर्तमान रैंकिंग और महाद्वीपीय प्रतिनिधित्व के लिहाज से इसे ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

यह भी पढ़ें- ये आदमी मर जाएगा… युवराज सिंह ने खोला अभिषेक शर्मा का बड़ा राज, फैंस हो गए हैरान- VIDEO

संभावित ओलंपिक टीमें

वर्तमान संरचना के आधार पर 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में संभावित टीमें इस प्रकार हो सकती हैं:

इस संरचना के अनुसार, पाकिस्तान की ओलंपिक में भागीदारी पूरी तरह से वैश्विक क्वालीफायर में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़ें- संजू सैमसन को क्यों किया जा रहा नजरअंदाज? शुभमन गिल की वजह से बिगड़ रहा उनका करियर!

ओलंपिक में क्रिकेट की नई शुरुआत

आईसीसी ने कहा है कि 12 जुलाई से शुरू होने वाले 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में कुल 28 मैच खेले जाएंगे। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी20 टूर्नामेंट होंगे। यह पहली बार होगा जब क्रिकेट इतने बड़े बहु-खेल आयोजन का हिस्सा बनेगा।

Exit mobile version