IPL 2026 Auction: अनकैप्ड प्लेयर्स का रहा बोलबाला, जानें कौन हैं नीलामी के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2026 का मिनी-ऑक्शन रोमांच और उत्साह से भरा रहा। इस बार फ्रेंचाइजी ने अनकैप्ड खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान दिया, जिससे कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर जैसे युवा सितारों को बड़ा मौका मिला। वहीं, कैमरन ग्रीन और मथीशा पथिराना जैसे विदेशी खिलाड़ियों पर भी बड़ी बोलियां लगीं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 December 2025, 9:39 AM IST
google-preferred
1 / 7 \"Zoom\"IPL 2026 का मिनी-ऑक्शन एक बार फिर रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। इस बार टीमें विदेशी खिलाड़ियों के बजाय अनकैप्ड खिलाड़ियों की तरफ अधिक आकर्षित दिखीं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने बड़े पर्स का भरपूर इस्तेमाल किया और कई स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। (Img: Internet)
2 / 7 \"Zoom\"मिनी-ऑक्शन में करोड़ों रुपये की बोलियां और रोमांचक बोली की जंग देखने को मिली। इस बार घरेलू खिलाड़ियों ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से टीमों का ध्यान खींचा, जिससे कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर जैसे युवा खिलाड़ियों को बड़ा मौका मिला। (Img: Internet)
3 / 7 \"Zoom\"ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इस ऑक्शन में सबसे बड़ी बोली हासिल की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अन्य टीमों से मुकाबला करने के बाद ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया। उनकी ऑलराउंड क्षमता और मैच जीतने की काबिलियत को देखते हुए टीम ने ₹25.20 करोड़ खर्च किए। ग्रीन अब IPL इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। (IMG: KKR-X)
4 / 7 \"Zoom\"श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज मथीशा पथिराना को ऑक्शन में दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी माना गया। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें ₹18 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। पथिराना की फॉर्म और प्रदर्शन की क्षमता ने टीम को उनके ऊपर बड़ा निवेश करने के लिए मजबूर किया। (IMG: KKR-X)
5 / 7 \"Zoom\"उन्नीस साल के कार्तिक शर्मा के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ी बोली लगी। आखिरकार, CSK ने उन्हें ₹14.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स ने उन्हें ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों में से एक बना दिया। (IMG: CSK-X)
6 / 7 \"Zoom\"प्रशांत वीर के लिए भी ऑक्शन में कड़ी लड़ाई हुई। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला देखने को मिला, और CSK ने उन्हें ₹14.20 करोड़ में खरीदा। कार्तिक और प्रशांत मिलकर IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। (IMG: CSK-X)
7 / 7 \"Zoom\"इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पहले राउंड में अनसोल्ड रहे, लेकिन दूसरे राउंड में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें खरीदा। टीम ने उनकी बैटिंग और ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए ₹13 करोड़ का बड़ा निवेश किया। लिविंगस्टोन अब SRH की रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। (IMG: SRH-X)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 17 December 2025, 9:39 AM IST