हिंदी
IPL 2026 ऑक्शन में कैमरून ग्रीन पर बड़ी बोली लगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा और वह अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि, नए नियमों के चलते ग्रीन को पूरी रकम नहीं मिलेगी और उनकी सैलरी तय सीमा के अनुसार ही होगी।
कैमरून ग्रीन को नहीं मिलेंगे 25.20 करोड़ रुपये पूरे (Img: Internet)
Abu Dhabi: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले ही यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को इस बार बड़ी रकम मिलेगी। हुआ भी बिल्कुल वैसा ही। अबू धाबी में हो रहे ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी मजबूत पर्स स्थिति का फायदा उठाते हुए ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इस बोली में चेन्नई सुपर किंग्स ने भी पूरी ताकत झोंकी और 25 करोड़ तक पहुंच गई, लेकिन आखिरी पल में KKR ने बाज़ी मार ली।
कैमरून ग्रीन का नाम ऑक्शन के पहले सेट में शामिल था। उनसे पहले डेव्हन कॉनवे और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क अनसोल्ड रहे, लेकिन ग्रीन के नाम पर माहौल पूरी तरह बदल गया। पहले से ही यह माना जा रहा था कि वह इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं, और ऑक्शन में लगी लंबी बोली की जंग ने इस अनुमान को सही साबित कर दिया।
कैमरून ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें केकेआर ने 25.20 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। #CameronGreen #IPL2026Auction #IPL2026 #KKR @KKRiders pic.twitter.com/kEcaCPVhTI
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 16, 2025
हालांकि 25.20 करोड़ की बड़ी बोली लगने के बावजूद कैमरून ग्रीन को पूरी रकम नहीं मिलेगी। IPL के नए नियमों के तहत ग्रीन को केवल 18 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी। बाकी 7.20 करोड़ रुपये उनकी सैलरी से काट लिए जाएंगे। इसके बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स से पूरी 25.20 करोड़ रुपये की राशि ही कटेगी, यानी इस नियम का कोई सीधा फायदा फ्रेंचाइजी को नहीं होगा।
ग्रीन की सैलरी से कटे गए 7.20 करोड़ रुपये बीसीसीआई के प्लेयर वेलफेयर प्रोग्राम्स में रीडायरेक्ट किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के तहत घरेलू और पूर्व खिलाड़ियों की मदद, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च किया जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि KKR ग्रीन को 18 करोड़ रुपये देगी, जबकि बाकी रकम BCCI के पास जाएगी।
26 वर्षीय कैमरून ग्रीन ने 2023 में IPL में डेब्यू किया था। अपने पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 मैचों में 452 रन बनाए और 6 विकेट भी हासिल किए। इसके बाद 2024 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा बने, जहां उन्होंने 13 मैचों में 255 रन बनाए और 10 विकेट चटकाए। अब IPL 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स ग्रीन की तीसरी IPL टीम होगी।
यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज के दर पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का भी आईं नजर- देखें VIDEO
बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देने की क्षमता के चलते कैमरून ग्रीन को एक अहम ऑलराउंडर माना जाता है। KKR ने उन पर भारी निवेश किया है और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि ग्रीन IPL 2026 में उनके लिए मैच विनर की भूमिका निभाएंगे।